जब गर्मियां आती है तो घर में छिपकली ,मच्छर और मक्खियों के आतंक से झूझना पड़ता है। शुकुन शास्त्र के मुताबिक ,छोटी-छोटी बातें हमारे भविष्य के बारे में बताती है इसी में से कुछ छिपकलियों पर भी बताई गई है। जैसे अचानक में बाथरूम या कमरे में छिपकली दिखना शुभ है या नहीं। या फिर आपके ऊपर गिर जाए तो क्या संकेत देती है।
आईए जानते हैं ज्योतिष में इसकी क्या परिणाम होते हैं।
शुकुन शाश्त्र के अनुसार ,घर में छिपकली का देखना काफी शुभ माना जाता है। हालांकि घर में ज्यादा छिपकलियों का होना बहुत ज्यादा गंदगी, नेगेटिविटी और आने वाली समस्याओं का संकेत देता है। छिपकली मां लक्ष्मी का प्रतिनिधित्व करती है और छिपकली पूजा घर के आसपास वह दिखे तो ये शुभ संकेत होता है या निकट भविष्य में धन मिलने का इशारा है। दिवाली की रात को यदि घर में छिपकली दिख जाए तो मान लीजिए कि पूरे साल मां लक्ष्मी आप पर कृपा करने वाली है।
अगर आपके घर में अचानक एक जगह तीन छिपकलियाँ दिखे तो समझ ले की माता लक्ष्मी का आगमन होने वाला है।
वही छिपकली का गिरना भी एक शुभ संकेत इससे आपको धन लाभ हो सकता है। पुरुष के सीधे तरफ और स्त्रियों की उल्टे तरफ छिपकली का गिरना शुभ माना जाता है। इससे मान सम्मान में बढ़ोतरी होती है। छिपकली घर की दीवार पर चढ़ती दिखाई दे तो शुभ संकेत माना गया है। घर में कोई खुशखबरी आ सकती है । घर में अगर छिपकली जमीन पर एक रेंगती दिखे तो यह भी शुभ संकेत माना गया मानता है कि आपको जल्दी ही धनवान बना सकता है।
बाथरूम में छिपकली देखना एक शुभ संकेत है इससे इसी भविष्य में आने वाले कठिनाइयां दूर होने वाली है और धन लाभ भी संभव है। इससे आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।