Bank Rules Updates : जून का महीना खत्म होने को है और जूलाई माह की शुरुआत हो जाएगी और जूलाई महीने की शुरुआत के साथ ही HDFC और ICICI बैंक में अपने कुछ नियमों में बदलाव किए जाने वाले हैं। इन दोनों बड़े बैंकों (Bank Rules Updates ) के इन नियमों से ग्राहकों को तगड़ा झटका लगने वाला है। आइए खबर में जानते हैं बैंकों के किन नियमों में बदलाव होने वाला है।
जूलाई का महीना कई मायनों में खास रहने वाला है। अब 1 जुलाई 2025 से देश के दो प्रमुख बैंक एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक अपने कुछ नियमों (Bank Transaction Rules) में संशोधन करने जा रहे हैं।
आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि इन बैंकों के नियमों में क्या खास बदलाव किए जाने वाले हैं और यह हर ग्राहक के लिए जानना क्यों जरूरी है।
HDFC बैंक के किन नियमों में हुआ बदलाव
बता दें कि यह बदलाव खास तौर पर क्रेडिट कार्ड उपयोग, थर्ड-पार्टी वॉलेट ट्रांजेक्शन, आईएमपीएस ट्रांसफर और एटीएम शुल्क से जुड़े हुए हैं। अगर आप एचडीएफसी बैंक (Rules of HDFC Bank)के क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं तो अब आपको अतिरिक्त चार्ज का भुगतान करना होगा।
अब गेमिंग ऐप्स (जैसे MPL, Dream11) का यूज करने पर हर महीने 10,000 रुपये से अधिक खर्च करने पर 1 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज देना होगा। इसके साथ ही थर्ड-पार्टी वॉलेट (Paytm, Mobikwik, Freecharge, Ola Money)10,000 रुपये से ज्यादा लोडिंग पर 1 प्रतिशत शुल्क लगेगा।
फ्यूल ट्रांजेक्शन पर कितना लगेगा चार्ज
इसके साथ ही फ्यूल ट्रांजेक्शन (Fuel Transaction)पर 15,000 रुपये से ऊपर खर्च करने पर 1 प्रतिशत ज्यादा चार्ज लगेगा। वहीं, यूटिलिटी बिल पेमेंट यानी बिजली, पानी, गैस पर 50,000 रुपये से ज्यादा भुगतान पर 1 प्रतिशत शुल्क देना होगा।
ICICI बैंक के इन ट्रांजेक्शन के चार्ज में बदलाव
सिर्फ एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank New Rules) ही नहीं बल्कि आईसीआईसीआई बैंक ने आईएमपीएस और एटीएम पर जो शुल्क लगते हैं, उन शुल्कों में भी बदलाव किया गया है। वहीं, अगर आप किसी दूसरे बैंक का यूज करेंगे तो उस पर कुछ ज्यादा चार्ज देना पड़ सकता है यानी की मेट्रो शहरों में हर महीने तीन बार ट्रांजेक्शन फ्री मिलेगा। जबकि छोटे शहरों में पांच ट्रांजेक्शन (HDFC Bank Transaction rules)तक फ्री दिया जाएगा।
वहीं, अगर इससे ज्यादा बार पैसा निकालते हैं तो पहले जहां 21 रुपए लगते थे वहीं, अब आपको 23 रुपए चार्ज के तौर पर भुगतान करना होगा। वहीं, अगर आप सिर्फ बैंलेंस चेक करते हैं या गैर वित्तीय काम करते हैं तो इस पर आपको 8.5 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज (ICICI Bank transaction charge) का भुगतान करना होगा।
इसके साथ ही आईएमपीएस यानी इमरजेंसी के जरिए पैसे भेजने पर अब आपके ट्रांजेक्शन के हिसाब से शुल्क का भुगतान करना होगा। जैसे कि 1 हजार रुपए पर ढाई रुपए प्रति ट्रांजेक्शन का देना होगा।
जबकि एक हजार से लेकर एक लाख पर 5 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन का शुल्क (Transaction Fee of ICICi Bank)देना होगा। इसके रसाथस ही एक लाख से लेकर पांच लाख पर 15 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन का भुगतान करना होगा।