Rajasthan Weather Update : देशभर में मानसूनी गतिविधियां तेज हो गई है और बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसका प्रभाव अगले कई दिनों तक कई राज्यों पर देखने को मिलेगा। इसी बीच मौसम विभाग ने राजस्थान में अति भारी बारिश का डबल अलर्ट जारी किया है। चलिए जानते हैं किस दिन से शुरू होगी बारिश –
उत्तर भारत के राज्य में पिछले काफी दिनों से मानसून एक्टिव है और कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है, लेकिन राजस्थान में इस बार सबसे ज्यादा मानसूनी बारिश दर्ज की गई है। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों में अति भारी बारिश हुई है।
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि आने वाले दिनों में एक बार फिर मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि कई इलाकों में अत्यधिक बारिश होने से बाढ़ जैसे हालत बन सकते हैं। ऐसे में सड़के पानी में डूबी नजर आएंगी और यातायात पर ब्रेक लग जाएगा।
आईएमडी (IMD Weather) का कहना है कि राजस्थान (Heavy Rain Alert in Rajasthan) में 25 से 30 जुलाई के बीच अति भारी बारिश का एक नया दौर शुरू होने की पूरी पूरी संभावना बन रही है। ऐसे मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें अलवर, दोसा, जयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, करौली, सेवई माधोपुर, चित्तौड़गढ़ और उनके आसपास के इलाकों में तेज मेघगर्जन और बिजली कड़कने साथ हल्की व मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।
इस दौरान कई जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। आज यानी 24 जुलाई को जयपुर (Jaipur Ka Mausam) कोटा, संभाग, भरतपुर और कुछ हिस्सों में तेज गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
25 जुलाई को इन जिलों में होगी जोरदार बारिश –
मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) ने कोटा, भीलवाड़ा, झालावाड़, भरतपुर जिलों के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उदयपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के भी आसार हैं। राज्य के कुछ भागों में 24 से 25 जुलाई के बीच मेघ गर्जन के साथ जोरदार बारिश होने का अनुमान है।
राजस्थान के इन जिलों में बारिश का कहर –
IMD के मुताबिक (IMD Rain Alert), पिछले 24 घंटे के दौरान करौली में 25, उदयपुर में 35, अलवर के बहादुरगढ़ में 70 Mm, खैरथल में 63 MM और अलवर शहर में 64.2 Mm बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, हनुमानगढ़ के भादरा में 25 Mm, भरतपुर के डीग में 60 Mm, रूपवास में 22 Mm, सवाई माधोपुर के खंडार में 64 Mm और चूरू के सादुलशहर में 14 Mm बारिश दर्ज की गई है।
