UP me Barish ka alert : उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश में तेज से भी तेज बारिश देखने को मिलेगी। अगले 24 से 48 घंटे में यूपी में जमकर बदरा बरसेंगे। मौसम विभाग की ओर से बिजली गिरने का भी अंदेशा जताया गया है।
उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। एक बार फिर से तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में काले बादल छाए हुए हैं।
उत्तर प्रदेश (Rain Alert) में उमड़ घुमड़कर बादल बरसने का सिलसिला जारी रहने वाला है। इसको लेकर मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने को कहा है।
17 जिलों में होगी भारी बारिश
उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि आगरा-प्रयागराज सहित 17 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) देखने को मिलेगी। इसके बाद बारिश की रफ्तार कम होगी। परंतु, तब तक बारिश का दौर जारी रहेगा। 
मंगलवार को भी हुई तगड़ी बारिश
यूपी में मानसून अपने जोरों पर है। मंगलवार को यूपी के कई जिलों में तेज बारिश (Heavy Rain Alert) देखने को मिली है। बारिश के कारण कुछ जगहों पर उमस भरी गर्मी से भी लोग परेशान रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 30 जुलाई को भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी। 
पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी
आईएमडी की ओर से पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। अलग अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ जमकर बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान यूपी के अलग अलग स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है। 
2 अगस्त तक होगी झमाझम बारिश
उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश (light rain alert) होगी तो कई जगहों पर झमाझम बारिश का दौर देखने को मिलेगा।
3 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून में तेजी देखने को मिलेगी। झमाझम बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। 5 दिन अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई कमी नहीं दिखेगी।
प्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, प्रयागराज, मीरजापुर और सोनभद्र में भारी बारिश का अलर्ट है।
हाथरस, एटा, कुशीनगर, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हरदोई, उन्नाव, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, गाज़ीपुर, और संत कबीर नगर में बिजली गिरने के साथ बारिश का अलर्ट है।
वहीं बदायूं, संभल, कासगंज, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और सुल्तानपुर में हल्की बारिश का अलर्ट है।
बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, बिजनौर, मेरठ, बहराइच, गोंडा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, श्रावस्ती, गोंडा, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती और संत कबीर नगर में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		