Bikes Updates : रोजाना ऑफिस आने जाने के लिए ज्यादातर युवा बाइक लेना ही पसंद करते हैं। हर कोई ऐसी बाइक चाहता है, जो बेस्ट माइलेज ऑफर करें। अगर आप भी हाल फिलहाल में कोई बाइक लेने के बारे में सोच रहे हैं तो Hero Splendor Plus और TVS Star City आपके लिए बेस्ट हो सकती है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं इन दोनों बाइक्स (Bikes Updates) के फीचर्स के बारे में।
युवाओं का बाइकों में बढ़ते रूझान के चलते कई कंपनियों की ओर से बेहतरीन फीचर्स वाली बेस्ट माइलेज बाइक लॉन्च की जा रही है। ऐसे में अक्सर युवा कन्फयूज्ड रहते हैं कि Hero Splendor Plus लें या फिर TVS Star City खरीदें। अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि इन दोनों बाइक में से किस बाइक में बेहतर फीचर्स मिलते हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि इन दोनों बाइक्स के इंजन (bike engines) , परफॉर्मेंस और फीचर्स कैसे है।
जीएसटी घटने के बाद इतनी रह जाएगी कीमतें
सरकार की ओर से हाल ही में टू-व्हीलर्स पर जीएसटी (GST on two-wheelers) को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। जीएसटी की दरें घटने से बाइक सस्ते में लोगों को मिल रही है। Hero Splendor Plus की कीमत की बात करें तो इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 80,166 रुपये के आस-पास है, अगर इसमे से जीएसटी घटा दी जाए तो इसकी कीमत (Hero Splendor Plus Price) 73,903 रुपयेद रह जाएगी। वहीं, TVS Star City Plus के रेट (TVS Star City Plus rates) 78,586 रुपये के आस-पास है और इसमे से जीएसटी कटौती कर दें तो इसकी कीमत 70, 786 हजार रुपये रह जाएगी।
Hero Splendor Plus का माइलेज
हीरो स्प्लेंडर प्लस की बात करें तोर इस बाइक में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा हुआ है और ये बाइक काफी बेहतर माइलेज (Hero Splendor Plus milwage) ऑफर करती है। इस बाइक के स्प्लेंडर प्लस में लगे इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर ऑफर की जाती है और इस बाइक में 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क भी दिया जाता है। हीरो की ये बाइक प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है।
Hero Splendor Plus के फीचर्स
फीचर्स के तौर पर देखें तो Hero Splendor Plus बाइक एक लीटर पेट्रोल (Hero Splendor Plus Features)में तकरीबन 70-73 किलोमीटर तक पहुंचा सकता है। Hero Splendor Plus के बाइक का फ्यूल टैंक 9.8 लीटर की कैपेसिटी का है। इस बाइक में टैंक फूल कराने पर तकरीबन 700 किलोमीटर तक रेंज मिलती है। ये बाइक बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है।
TVS की इस बाइक के फीचर्स
दरअसल, आपको बता दें कि टीवीएस की बाइक बेस्ट माइलेस (TVS bike best mileage) की वजह से काफी पसंद की जाती हैं। इंजन की बात करें तो टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक बीएस-6 इंजन से लैस हैं। टीवीएस की इस बाइक में 109 CC का इंजन मिलता है और 4-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी है। टीवीएस की इस बाइक में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर की जाती है।
इस बाइक का इंजन (TVS Star City Plus Engine) 7,350 आरपीएम पर 8.08 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है और 4,500 आरपीएम पर 8।7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। TVS Star City Plus का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और इस बाइक में 17 इंच का ट्यूबलेस टायर्स के साथ व्हील भी दिया गया है।
