Hero Splendor Plus : भारतीय ऑटोमोबाइल बाजारों में हिरो स्पलेंडर प्लस सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। अगर आप भी हाल फिलहाल में हिरो स्पलेंडर प्लस को खरीदना चाहते हैं तो आप 9,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर हिरो स्पलेंडर प्लस को घर ला सकते हैं। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि डाउन पेमेंट पर हिरो स्पलेंडर प्लस लेने पर आपको हर महीने कितनी ईएमआई (Hero Splendor Plus On EMI) का भुगतान करना पड़ेगा।
हीरो की बाइक्स का क्रेज आज भी युवाओं में छाया हुआ है। हीरो की किफायती बाइक में से हीरो स्प्लेंडर सबसे किफायती बाइक्स में से एक है। भारतीय बाजारों में हिरो स्पलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक का दबदबा अभी भी बना हुआ है। ज्यादातर लोग कम डाउन पेमेंट पर बाइक खरीदना चाहते हैं। अगर आप भी ऐसा ही चाहते हैं तो आप हीरो स्प्लेंडर को सिर्फ 9,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर बुक कर सकते हैं।
कितने सालों के लिए करना हेागा EMI का भुगतान
ऐसा जरूरी नहीं है कि आप एक बार में पूरा पेमेंट करके ही हीरो स्प्लेंडर प्लस को खरीदें। आप इस बाइक को लोन पर लेकर हर महीने एक तय अमाउंट EMI के तौर पर कर सकते हैं। आपको इस बाइक को खरीदने के लिए डाउन पेमेंट के 9,000 रुपये का भुगतान करना होगा। उसके बाद ही आप 4 या 5 साल के लिए EMI (Hero Splendor Plus EMI Calculator) का हर महीने भुगतान करके ये बाइक ले सकते हैं।
कितनी है हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत
अगर आप 2 साल के लिए लोन लेकर हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus loan) खरीदते हैं तो इसके लिए आपको कुल 86,688 रुपये का भुगतान करना होगा। इस लोन पर 9 प्रतिशत की ब्याज से आपको 24 महीनों तक हर महीने 3,612 रुपये की EMI को चुकता करना होगा।
आप 2 साल के बाइक लोन पर ब्याज के 7,631 रुपये तक चुकता करेंगे। इस बाइक की कीमत में GST कटौती के बाद तगड़ी गिरावट आई है। कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत (Hero Splendor Plus Price)73,902 रुपये से शुरू होकर 76,437 रुपये के आस-पास होती है। भारतीय बाजार में स्प्लेंडर प्लस के चार वेरिएंट शामिल हैं।
स्टैंडर्ड मॉडल की खरीदी पर लेना होगा इतना लोन
अगर आप हीरो स्प्लेंडर प्लस के स्टैंडर्ड मॉडल (Splendor Plus Standard Model) को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको बैंक से 79,057 रुपये का लोन लेना होगा। अगर आपको इस बाइक को लेने के लिए 9 प्रतिशत की ब्याज पर 3 साल के लिए लोन लेते हैं, तो इसके लिए आपको 36 महीनों तक हर महीने 2,514 रुपये जमा कराने होंगे। इससे आप आगामी 3 सालों में 90,504 रुपये बैंक में डिपॉजिट करेंगे। इस डिपॉजिट में से आपके 11,447 रुपये तो बतौर इंटरेस्ट के जाएंगे।
हर महीने करना होगा इतनी EMI का भुगतान
अगर आप हीरो की इस बाइक को बैंक से चार साल के लोन (Hero Splendor Plus loan) पर खरीदते हैं, और लोन पर की ब्याज दरें 9 प्रतिशत है तो इसके लिए आपको हर महीने लगभग 2,000 रुपये की EMI का भुगतान करना होगा, लेकिन ईएमआई (Hero Splendor Plus loan EMI) के भुगतान से आप 48 महीनों में सिर्फ ब्याज के ही 15,359 रुपये ज्यादा जमा करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि आप जब भी बैंक से लोन लें तो डॉक्यूमेंट्स की अच्छी तरह से जांच करें।
