अक्सर लाइमलाइट में बनी रहने वाली हिना खान गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी से पीड़ित है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी हालत की जानकारी दी है इसके साथ ही हिना खान ने बताया कि रमजान के महीने में उनकी हालत काफी ज्यादा खराब हो गयी थी उन्होंने अपने फॉलोवर्स से सलाह मांगते हुए अपनी सेहत के बारे में बताया। 15 मार्च को एक्ट्रेस ने हाथ में खजूर लिए हुए एक तस्वीरें साझा की है इस तस्वीर में उन्होंने अपनी गंभीर हालत के बारे में बताया है इसके साथ ही उन्होंने फैंस से भी सुझाव माँगा है इसके साथ ही रमजान में खुद का ख्याल रखने के लिए कहा है।
हिना ने लिखा है, “मुझे गंभीर गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी है और दुर्भागय से अगर मैं उपवास रख लेती हु तो रमजान के दौरान और भी ज्यादा बेहतर हो जाता है माँ खेती है कि वह अजवा खजूर से मुझे बेहतर लगेगा। और आप कुछ घरेलू टिप्स भी बता सकते है जैसे प्लीज यहां टिप्पणी करें, डीएम ना करें.. आपके मैसेजेस वहीं खो जाएंगे।”
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा जो माँ ने सुझाव था और लिखा इसके साथ ही मम्मी ने कहा कि कुछ भी खाने से पहले श्री में एक अजवा खजूर खाओ खाली पेट…एसिडिटी नहीं होगी। उन्होंने यह भी लिखा कि उन्होंने हर हर किसी से कमेंट करने के लिए क्यों कहा और बताया, ज्यादा नहीं बोल रही हूं लेकिन मेरे लिए अपने डीएम के पर जाना असंभव है, आपको बता दे सभी मुझे बहुत प्यार देते है मैं इसके बारे में पोस्ट या ट्वीट करूंगी, कमेंट करे और मुझे बताए।
आपको बता दे गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी उस समय होती है जब पेट का एसिड बार बार आपके मुंह और पेट को जोड़ने वाली नली में वापस प्रवाहित होता है यह बेकवाश आपके अन्नप्रणाली की परत को परेशान कर सकता है। वही कुछ लोगो को समय समय पर एसिड रिफ्लेक्स का अनुभव भी होता है।