रामनगरी आयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां काफी जोरो शोरो से हो रही है यहाँ पर 22 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया गया है ऐसे में अब स्कूल 23 जनवरी को खुलने वाले है यहाँ पर केंद्रीय विद्यालय में भी 20 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर दी गयी है इसके बाद में 21 को रविवार है, 22 को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने वाला है। इसको लेकर हाल ही में प्रदेश सरकार ने यूपी में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। इस दौरान प्रदेश भर में सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। पूरे प्रदेश में इस दिन शराब नहीं बिकेगी। बीते दिनों सीएम योगी ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था।
केंद्रीय विद्यालय में भी छुट्टियां घोषित
अयोध्या में बढ़ती ठण्ड को देखते हुए क्लास एक से लेकर के 8वीं तक के बच्चो की छुट्टी घोषित कर दी गयी है अब आयोध्या में बढ़ती हुई ठण्ड को देखते हुए छुट्टियों में इजाफा कर दिया गया है यहाँ पर 20 जनवरी तक सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टिया घोषित कर दी गयी है और राज्य सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है इसके तहत केंद्रीय हत केंद्रीय विद्यालय के स्कूल भी 20 जनवरी तक बंद रहेंगे।
लखनऊ में 18 जनवरी तक छुट्टियां
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ऐसे में राजधानी लखनऊ में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए कक्षा 8वीं तक के छात्रों की छुट्टियां 18 जनवरी तक के लिए बढ़ी दी गई हैं। जिलाधिकारी की तरफ दिए गए आदेश के तहत 18 जनवरी तक लखनऊ में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8वीं तक के सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब स्कूल सुबह 10 बजे से संचालित किये जाएंगे।