गणतंत्र दिवस के खास मौके पर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर के अलावा साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल की मलैकोटै वालिबन रिलीज हुई है जिसके बाद में इन दोनों फिल्मों में काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है वही बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन के मामले में कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ने वाली है इस बारे में जानने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्सुक है। इस दौरान दो दिनों के क्लेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गयी है जिसके चलते फाइटर फिल्म काफी ज्यादा आगे निकली है तो आइए जान लेते है इन दोनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन के बारे में।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, मलैकोटै वालिबन ने दूसरे दिन 2.75 करोड़ की कमाई हासिल की ह। जबकि पहले दिन यह आंकड़ा 5.65 करोड़ था। वहीं दो दिनों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.40 करोड़ तक पहुंच गया है। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो 12 की कमाई दुनियाभर में हासिल की है। वही बजट की बात करे तो मलैकोटै वालीबन का बजट 40 करोड़ का है, जो फाइटर के 250 करोड़ के मुकाबले बेहद कम है।
आपको बता दे, इस साल की शुरुआत यानि की जनवरी में कुल 15 फिल्मे रिलीज हुई है जिनमें बॉक्स ऑफिस पर ले आले, अब्राहम ओजलर, अयलान, मिशन चौप्टर वन, कैप्टन मिलर, हनुमान, गुंटूर कारम, सैंधव, ना सामी रंगा, ब्लू स्टार, सिंगापुर सैलून, थोकुदुरई और मलैकोटे वालिबन हैं ,वहीं फाइटर औऱ मैरी क्रिसमस बॉलीवुड की फिल्में हैं। ऐसे में देखना यह होगा कि इस महीने का विनर कौन निकलता है।