एक कार खरीदने का सपना हर एक मिडिल क्लास व्यक्ति का होता है हर किसी की चाहत होती है उसके पास में एक छी कार होनी छाइये जिसकी सभी लोग प्लाट कर देख सके। वही उस कार के साथ ही कई ऐसे शानदार फीचर्स और टेक्नोलॉजी भी उसकी लेटेस्ट हो। लेकिन इन सभी को बातो को चलते लोगो के सामने दो मुद्दे खड़े हो जाते है। जिसके चलते ज्यादातर लोग बजट कारों की ओर बढ़ने लगते हैं। ये होते हैं इनकी कीमत और कम माइलेज। अब यदि आप भी एक ऐसी ही बेहतरीन कार रखने का सपना देखते हैं और वो भी सेडान तो अब अपना मन पलटने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए बेहतरीन प्रीमियम कारों की लिस्ट लेकर के आ गए है जो भरोसेमंद गाड़ियों की लिस्ट में शामिल है। तो आइए जान लेते है इनमे क्या खास है।
यहां पर हम बात कर रहे हैं वह मारुति सुजुकी सियाज है और माइल्ड हाईब्रिड इंजन के साथ आने वाली सेडान में आपको फैमिली के लिए भरपूर स्पेस मिलेगा। इस कार का बूट स्पेस भी काफी शानदार है जो लॉन्ग राइड्स के दौरान आपके लिए बड़ा फायदे का सौदा साबित होगा। आइए जान लेते है इस एसयूवी के फीचर्स और माइलेज के बारे में।
दमदार इंजन और शानदार माइलेज
सियाज में कंपनी 1.5 लीटर का के सीरीज पेट्रोल इंजन देती है। ये इंजन 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ये कार माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है जो इसका माइलेज काफी बढ़ा देती है। इस कार का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक है। वही 5 सीटर सियाज के 9 वेरिएंट्स कंपनी ऑफर करती है। इस कार को आप 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स सलेक्ट कर सकते हैं।
कीमत
सियाज का बेस मॉडल की कीमत की बात करे तो यह 9.30 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में मिल जाता है जो कि फीचर्स से भरपूर है। वहीं सियाज का टॉप वेरिएंट आपको 12.45 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब हो जाएगा। वहीं इसके सालाना मेंटेनेंस की बात की जाए तो ये सामान्य सर्विस में 5 हजार रुपये तक आता है।