Hybrid Solar Light Project: शहर के गली-मोहल्लों की अंधेरी सड़कों पर जल्द ही रोशनी बिखरेगी. नगर निगम ने एक बड़ी पहल के तहत 1520 हाइब्रिड सोलर लाइटें लगाने का फैसला किया है. जिसके लिए करीब 21 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. यह योजना खास तौर पर उन इलाकों को रोशन करेगी. जहां अभी तक स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी हैं या बंद पड़ी हैं.
हाइब्रिड सोलर लाइटें होंगी पूरी तरह स्मार्ट
नई लाइटें सिर्फ सौर ऊर्जा से नहीं चलेंगी. बल्कि जरूरत पड़ने पर स्वचालित रूप से बिजली ग्रिड से जुड़ जाएंगी. यानी अगर दिन में धूप नहीं हुई और बैटरी चार्ज नहीं हो पाई, तो लाइटें खुद ही बिजली सप्लाई से जुड़कर रोशनी देना शुरू कर देंगी.
जरूरत से ज्यादा ऊर्जा बनेगी तो वापस ग्रिड को जाएगी
इन लाइटों की सबसे बड़ी खूबी ये है कि अगर ये आवश्यकता से अधिक बिजली बना लें, तो वह सीधे ग्रिड को ट्रांसफर हो जाएगी. इससे न केवल बिजली की बचत होगी बल्कि यह शहर को स्मार्ट एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम की दिशा में भी एक अहम कदम होगा.
सर्वे में सामने आई बड़ी कमी
नगर निगम द्वारा किए गए सर्वे में सामने आया कि शहर में 950 से ज्यादा खंभों पर स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी हुई हैं. विशेषकर नए वार्डों और पुराने इलाकों के कुछ मोहल्लों में यह समस्या गंभीर रूप से देखी गई. इसी को देखते हुए निगम ने हाइब्रिड सोलर लाइटें लगाने का फैसला किया.
CSR फंड से मिले 21 करोड़
यह पूरा प्रोजेक्ट हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) फंड के तहत किया जा रहा है. कंपनी ने नगर निगम को 21 करोड़ रुपये का फंड मुहैया कराया है, जिससे यह लाइटें लगाई जाएंगी.
कंपनियों को भेजा गया आमंत्रण
इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए नगर निगम ने देशभर की नामी कंपनियों को आमंत्रित किया है. हाल ही में हुई प्री-बिड मीटिंग में कई कंपनियों ने हिस्सा लिया और योजना में रुचि दिखाई.
स्मार्ट लाइटिंग से स्मार्ट सिटी की दिशा में कदम
नगर निगम ने साफ किया है कि इन हाइब्रिड सोलर लाइटों को पहले नए वार्डों में लगाया जाएगा. परियोजना का उद्देश्य न सिर्फ रोशनी व्यवस्था को सुधारना है, बल्कि पारंपरिक बिजली पर निर्भरता को भी कम करना है.
अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के मुताबिक “हमारा लक्ष्य पारंपरिक बिजली से निर्भरता को घटाना और शहर को स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम से लैस करना है. ये लाइटें दिन में सौर ऊर्जा से चार्ज होंगी और आवश्यकता पड़ने पर खुद-ब-खुद बिजली से जुड़ जाएंगी.”
सुरक्षा और सुंदरता दोनों में होगा सुधार
इस योजना से न केवल शहर की गलियों की सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि रात में सफर करना भी अधिक सुरक्षित और सहज हो जाएगा. साथ ही यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है.
पर्यावरण अनुकूल और ऊर्जा दक्ष
हाइब्रिड सोलर लाइटें पर्यावरण-अनुकूल, ऊर्जा बचाने वाली और पूरी तरह से स्मार्ट होंगी. इससे शहर को प्रदूषण रहित और हरित ऊर्जा युक्त बनाने में मदद मिलेगी.
आने वाले समय में बढ़ेगा दायरा
नगर निगम का इरादा भविष्य में इस योजना का दायरा और भी बढ़ाने का है ताकि शहर के हर कोने तक यह रोशनी पहुंचे और अंधेरे का नामोनिशान मिट सके.
