Hyundai Cars Discounts: हुंडई मोटर इंडिया ने अप्रैल 2025 में अपने लगभग सभी कार मॉडलों पर भारी डिस्काउंट की पेशकश की है. इस डिस्काउंट सीरीज में उनकी प्रसिद्ध हैचबैक, ग्रैंड i10 निओस भी शामिल है जिस पर कंपनी ने 68,000 रुपए का छूट दी है. यह ऑफर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट का मिलान है.
ग्रैंड i10 निओस की कीमती पेशकश
ग्रैंड i10 निओस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,98,300 रुपए है. इस महीने के ऑफर के तहत, यह कार न केवल अधिक सस्ती हो गई है बल्कि इसकी पेट्रोल और CNG दोनों मॉडल पर डिस्काउंट मिल रही है. ग्राहक मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में से चुन सकते हैं.
क्या खास है ग्रैंड i10 निओस में ?
हुंडई की यह कार 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल मोटर से लैस है, जो 83 पीएस की दमदार पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करती है. कार में 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो AMT जैसे ट्रांसमिशन ऑप्शन्स उपलब्ध हैं. रंग ऑप्शन में मोनोटोन टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट और अन्य शामिल हैं.
फीचर्स जो बनाते हैं इसे खास
ग्रैंड i10 निओस फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स से भरपूर है जैसे कि साइड और कर्टन एयरबैग्स, फुटवेल लाइटिंग, टाइप सी फ्रंट USB चार्जर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम. इसके अलावा, इसमें ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, न्यू LED DRLs, और आधुनिक LED टेल लैंप शामिल हैं.
स्मार्ट कनेक्टिविटी और उन्नत सुविधाएं
निओस में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसमें क्रूज कंट्रोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल है. इसमें ईको कोटिंग टेक्नोलॉजी, रियर AC वेंट्स और कूल्ड ग्लोव बॉक्स भी है. सुरक्षा के लिहाज से, इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल असिस्ट कंट्रोल की सुविधा मिल रही है.