Hyundai Creta Updates : बीते कुछ समय में क्रेटा कार का ऑटोमार्केट में खूब दबदबा देखा गया है। वैसे तो हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta ) का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में कई पॉपुलर SUVs से है, लेकिन अब हुंडई क्रेटा ने भारतीय बाजारों में बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। क्रेटा की बंपर बिक्री के चलते सितंबर 2025 में कंपनी की बिक्री नई ऊचाईयों पर पहुंच गई है।
हुंडई क्रेटा को लोग इन दिनों सिर्फ कीमत ही नहीं बल्कि फीचर्स और सेफ्टी के चलते भी खूब पसंद कर रहे हैं। अब क्रेटा EV ने अपनी बेहतर रेंज और एडवांस फीचर्स के चलते हुंडई (Hyundai Creta Updates ) की इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में मजबूत पकड़ बना ली है। अब पिछले महीने ही क्रेटा ने बिक्री के नए रिकॉर्ड कायम कर लिए हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
बेस्ट सेलिंग कार बनी क्रेटा
दरअसल, आपको बता दें कि हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta updates) एक बार फिर अपने सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग साबित हुई कार बनकर साबित हुई है। बता दें कि हुंडई क्रेटा 4.2 मीटर से 4.4 मीटर लंबाई वाले SUV सेगमेंट नंबर 1 की पोजिशन पाई है। क्रेटा ने टोयोटा हाइराइडर और मारुति ग्रैंड विटारा को भी पछाड़ दिया है। 4.2 मीटर से 4.4 मीटर लंबाई वाले SUV सेगमेंट ने सितंबर 2025 में बिक्री के मामले में मजबूत इजाफा किया है।
मार्केट में हुंडई क्रेटा का दबदबा
बता दें कि यह इजाफा त्योहारी सीजन की मांग और GST 2.0 में टैक्स में की गई कटौती के चलते आया है। हालांकि, साल-दर-साल (year after year) के आधार पर सितंबर 2024 की तुलना में थोड़ी नरमी रही है, लेकिन इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा अभी भी कायम रहा है, बता दें कि इसमे इसका इलेक्ट्रिक वर्जन (Hyundai Creta Sales) भी शामिल है। पूरे भारत में यह कार तीसरे नंबर पर बिकने वाली कार रही है, जो सिर्फ टाटा नेक्सन और मारुति डिजायर से पीछे रही है।
कुल बिक्री की बात करें तो इस SUV कैटेगरी की कुल बिक्री (SUV category sales) 50,351 यूनिट्स रही है, जो सितंबर 2024 की 51,684 यूनिट्स की तुलना में 2.58 प्रतिशत की कमी को दर्शाती है। हालांकि, अगस्त 2025 की 42,835 यूनिट्स की तुलना में इसकी बिक्री 17.55 प्रतिशत का इजाफा रिकॉर्ड किया गया है।
कितनी हुई क्रेटा की बिक्री
इसके साथ ही आपको बता दें कि हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta Updates) और क्रेटा EV इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिक्री वाली SUV रहीं है। इन कारों की कुल बिक्री 18,861 यूनिट्स पर रही है। इसमें 18.61 प्रतिशत साल-दर-साल और 18.44 प्रतिशत महीने-दर-महीने की बढ़ौतरी रिकॉर्ड की गई है। इस मॉडल ने 37.46 प्रतिशत का मार्केट शेयर हासिल किया है, जिससे इसका बाजार में दबदबा पहले से काफी मजबूत हो गया है।
किन चार कारों की रही बंपर डिमांड
पहले स्थान पर क्रेटा पर रही है। वहीं, दूसरे स्थान पर टोयोटा हाइराइडर रही है। टोयोटा हाइराइडर की बिक्री (Toyota Hyrider sales) 7,608 यूनिट्स के आस-पास रही है। यह पिछले साल की 5,385 यूनिट्स के कम्पेरिजन में 41.28 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। हालांकि, अगस्त 2025 की 9,100 यूनिट्स की तुलना में इसमें 16.40 प्रतिशत की गिरावट आई है।
उसके बाद तीसरे स्थान पर सेल्टोस रही है, जिसकी बिक्री 5,816 यूनिट्स पर रही है। यह 16.42 प्रतिशत YoY गिरावट थी, लेकिन 24.09 प्रतिशत MoM तेजी देखी गई थी। इसके अलावा मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) का नंबर चौथे स्थान पर रहा है, जिसकी बिक्री 5,698 यूनिट्स रही। इसमें 44.50 प्रतिशत साल-दर-साल गिरावट देखी गई है और 0.78 प्रतिशत महीने-दर-महीने की कमी आई है। वहीं, नई मारुति विक्टोरिस (Maruti Victor ) ने अपने पहले ही महीने में बढ़िया प्रदर्शन दिया है, जिसकी बिक्री 4,261 यूनिट्स रही है।
