हाल ही में Hyundai Ioniq 7 को लेकर के कई तरह की अपडेट्स सामने आ रही है। आपको बता दे, हुंडई ने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक थ्री रो एसयूवी पर लंबे समय से काम कर रही है आपको बता दे, Ioniq पोर्टफोलियो में कंपनी का यह तीसरा मॉडल है इसके साथ ही भारत में पहले से ही निर्माता के द्वारा Hyundai Ioniq 5 बेची जा रही है। आइए इस अपकमिंग ईवी को लेकर साड़ी डिटेल जान लेते है।
कब हो रही है लांच
आपको बता दे, आगामी 7 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर के कहा जा रहा है कि इसे वैश्विक स्तर पर जून में पेश किया जा रहा है इसके साथ ही Ioniq 7 अपने प्लेटफॉर्म और मैकेनिकल हार्डवेयर को किआ EV9 के साथ में शेयर किया गया है, जो पहले से ही बिक्री के लिए मौजूद है। इस ईवी को भारत में भी पेश किए जाने की संभावना है।
बैटरी पैक
इसमें आपको Ioniq 7 में 76.1 kWh बैटरी पैक मिलेगा जो 230 (370 किमी) मील की रेंज देने कि पावर रखता है और साथ ही एक 99.8 kWh की बड़ी बैटरी भी इसमें मिलेगी। जो 304 मील (489 किमी) तक की रेंज प्रदान करती है।
डिजाइन
इस कार कि टेस्टिंग के दौरान इससे जुड़ी जानकरी सामने आई है इसके साथ ही उम्मीद कि जा रही है कि रेक्टैंग्यूलर स्क्रीन दी जाएगी जो डैशबोर्ड के सेंटर तक फैली हुई होगी। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन प्रदान की जाएगी। वही फीचर्स के तौर पर HVAC (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) और रेडियो कंट्रोल के लिए फिजिकल बटन दिया जाएगा। वही आगामी ईवी का ओवरऑल आकार 2021 में सामने आए SEVEN कॉन्सेप्ट कि तरह दिखता है वही प्रोडक्शन मॉडल कॉन्सेप्ट की उभरी हुई छत और कई अन्य चीजों को बरकरार रखता है, जिससे पता चलता है कि कॉन्सेप्ट की असाधारण हेडलाइट्स और टेललाइट्स को प्रोडक्शन संस्करण में भी प्रदर्शित किया जाएगा।
