Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड ने अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ में Hyundai Venue Executive वेरिएंट की लांचिंग की है। वही Venue SUV के इस नए मिड-स्पेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम की कीमत 9.99 लाख रूपये के करीब है इस नए वेरिएंट की वजह से टर्बो इंजन वाली Hyundai Venue SUV अब अफोर्डेबल हो गयी है वही उम्मीद की जा रही है की इसकी परफॉर्मेंस और अफोर्डेबिलिटी को लोगो को काफी पसंद आ रही है।
इस टर्बो पेट्रोल इंजन वाली Hyundai Venue Executive वेरिएंट की कीमत की तुलना Venue S(O) वेरिएंट की तुलना में 1.75 लाख रुपये कम रखी गई है। वही टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाले इस नए एग्जीक्यूटिव वेरिएंट का 1.0-लीटर यूनिट 118bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क भी जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी मिल जाता है।
क्या है खास?
इसके एक्सटीयिर की बार करे तो नए Hyundai Venue Executive वेरिएंट में अट्रैक्टिव व्हील कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं। इस 16-इंच व्हील्स में 215/60-सेक्शन टायर्स मिल जाते है। इसके अलावा नए वेरिएंट में फ्रंट ग्रिल में डार्क क्रोम फिनिशिंग का इस्तेमाल किया गया है और रूफ रेल्स और टेलगेट में Executive बैज का भी इस्तेमाल किया गया है।
इस कार के इंटीरियर की बात करे तो यहाँ बायर्स का वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट मिल जाता है इसके साथ ही डिजिटल स्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक रियर वाइपर भी दिया गया है वही रियर पैसेंजर्स को AC वेंट्स भी दिए गया है और टू-स्टेपरिक्लाइनिंग 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स मिल जाते है।
इन कारो से होगी टक्कर
नए Hyundai Venue Executive variant का मुकाबला भारतीय बाजार में Nissan Magnite Turbo, Renault Kiger Turbo और Kia Sonet Turbo जैसी गाड़ियों से होगा। इनमें से Kia Sonet Turbo सेम इंजन का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन इसकी कीमत एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपये है. जोकि, थोड़ी ज्यादा है।