Hyundai Venue launch : बीते कुछ समय में हुंडई की कारों का भारतीय ऑटोमोबाइल में खूब दबदबा देखा गया है। अब हाल ही में हुंडई कंपनी ने देशभर में अपने नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है। हुंडई (Hyundai Venue ) का ये नया वेरिएंट एक लीटर पेट्रोल में बंपर माइलेज ऑफर करता है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि Hyundai Venue का नया वैरिएंट कौन सा है।
देशभर में Hyundai Venue की ओर से मार्केट में एक ओर मॉडल को लॉन्च कर दिया गया है। हुंडई की ये नई कार कई बेहतरीन फीचर्स, नई स्टाइलिंग और प्रीमियम इंटीरियर के साथ लॉन्च की गई है। अगर आप भी हुंडई की ये कार (Hyundai Venue launch) खरीदते हैं तो आप फायदे में रहने वाले हैं। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि ये कार एक लीटर पेट्रोल में कितनी माइलेज देती है।
जानिए क्या है Hyundai Venue के फीचर्स
वहीं, इंजन के तौर पर देखें तो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (Hyundai Venue Engine) में 5-स्पीड MT का गियरबॉक्स मिलता है और इसमे 83 PS / 114 Nm पावर मिलता है। वहीं, 1.5-लीटर डीजल पर 6-स्पीड MT / 6-स्पीड AT का गियरबॉक्स मिलता है और 83 PS / 114 Nm जनरेट करता है। इसके साथ ही 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल पर 6-स्पीड MT / 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ 120 PS / 172 Nm जनरेट (Features of Hyundai Venue) करता है।
हुंडई कंपनी की ये नई Venue (Hyundai’s new Venue) को दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के साथ अब लॉन्च किया गया है। इस कार में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 83 PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरी ओर 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 120 PS की पावर को जनरेट करता है और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि इसमे 1.5L डीजल इंजन ऑप्शन भी मिलता है और ये 116 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क को जनरेट करता है।
कितनी माइलेज देता है Hyundai Venue
बात करें माइलेज की तो Hyundai Venue के 1.2-लीटर पेट्रोल वाली कार (Hyundai Venue petrol cars) 18.05 kmpl माइलेज देती है। वहीं,1.5-लीटर डीजल वाली कार 20.99 kmpl, 17.90 kmpl माइलेज ऑफर करती है। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल वाला इंजन ऑप्शन 18.74 kmpl, 20 kmpl की माइलेज ऑफर करता है।
Hyundai कंपनी का कहना है कि 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन 18.05 kmpl तक की माइलेज (Hyundai Venue mileage) ऑफर करती है। वहीं, दूसरी ओर 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 18.74 kmpl और DCT ट्रांसमिशन के साथ 20 kmpl तक का माइलेज देती है। बात करें डीजल इंजन की तो ये 20.99 kmpl और 17.90 kmpl का माइलेज देगा।
जानिए क्या होंगे हुंडई वेरिएंट के रेट
HX2 के पेट्रोल MT की कीमत 7.90 लाख रुपय है और इसके टर्बो पेट्रोल MT 8.80 लाख रुपये और डीजल MT की कीमत 9.70 लाख रुपये के आस-पास है। इसके साथ ही HX4 के पेट्रोल MT की कीमत 8.80 लाख रुपये तय की गई है। वहीं, HX5 के पेट्रोल MT की कीमत 9.15 लाख रुपये हैं और टर्बो पेट्रोल MT की कीमत 9.74 लाख रुपये, टर्बो पेट्रोल DCT 10.67 लाख रुपये, डीजल MT 10.64 लाख रुपये और डीजल AT की कीमत 11.58 लाख रुपये के आस-पास है।
हुंडई के वेरिएंट के रेट
अन्य मॉडलों की बात करें तो HX6 के पेट्रोल MT की कीमत 10.43 लाख रुपये हैं और टर्बो पेट्रोल DCT 11.98 लाख रुपये पर बेचा जा रहा है। वहीं, HX6T के पेट्रोल MT की कीमत 10.70 लाख पर मौजुद है। इसके अलावा हुंडई के HX7 वेरिएंट की कीमत (HX7 variant price) टर्बो पेट्रोल DCT 12.51 लाख रुपये पर बेचा जा रहा है।
इसके अलावा हुंडई के HX8 वेरिएंट की कीमत 11.81 लाख रुपये और टर्बो पेट्रोल MT 12.85 लाख रुपये पर मिल रहा है। वहीं, HX10 के टर्बो पेट्रोल DCTकी कीमत 14.56 लाख रुपये पर मौजुद है व डीजल AT 15.51 लाख रुपये पर मिल रहा है। इसके साथ ही N6 के टर्बो पेट्रोल MT वेरिएंट की कीमत 10.55 लाख रुपये हैं और टर्बो पेट्रोल DCT (turbo petrol dct) 11.45 लाख रुपये हैं। वहीं, N10 के टर्बो पेट्रोल DCT के वेरिएंट की कीमत 15.30 लाख रुपये हैं।
Hyundai Venue की कीमत
सबसे पहले तो आप यह जान लें कि Hyundai Venue के पेट्रोल इंजन (Hyundai Venue petrol engines) को 6 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इसके बेस HX 2 वेरिएंट की कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप-एंड HX 10 वेरिएंट की कीमत 14.56 लाख रुपये के आस-पास है। Hyundai Venue के वर्जन की सीधी टक्कर Tata Nexon, Maruti Brezza, Kia Sonet जैसी धाकड़ कारों से होने वाली है।
