डॉक्टरी के साथ किया UPSC टॉप, बन गई IAS अधिकारी, जाने सफलता की कहानी : सिविल सेवा ( Indian Administrative Service ) परीक्षा पास करना इतना आसान नहीं होता है ! यूपीएससी ( UPSC ) परीक्षा के लिए उम्मीदवार दिन रात मेहनत करते हैं ! सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती है यूपीएससी की परीक्षा जिसमें अपना नाम दर्ज करना पास करने से भी कहीं अधिक ज्यादा मुश्किल होता है !
आज के इस आर्टिकल में आईएएस ( Indian Administrative Service ) अधिकारी रेणु राज के बारे में बात करने जा रहे हैं ! जिन्होंने डॉक्टरी के साथ यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम को पास करके एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है ! आईएएस अधिकारी रेणु राज को देश की सबसे सुंदर अधिकारियों में से एक गिना जाता है ! आईए जानते हैं उनके बारे में कि उन्होंने यूपीएससी ( UPSC ) एक्जाम में कैसे सफलता हासिल की !
IAS Renu Raj Success Story – डॉक्टरी के साथ की UPSC परीक्षा की तैयारी
आईएएस अधिकारी रेणु राज ( IAS Renu Raj ) ने डॉक्टरी करते हुए संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस एक्जाम को पास करके अपना नाम सफल आईएएस अधिकारियों में दर्ज कराया है ! इन्होंने यूपीएससी परीक्षा के लिए डॉक्टरी के पद को छोड़ दिया !
और डॉक्टरी को अपने आईएएस अधिकारी बनने के सपना के बीच नहीं आने दिया ! आईएएस ( Indian Administrative Service ) अधिकारी रेणु राज ने डॉक्टरी करते हुए ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी की और उनकी मेहनत से पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा को पास किया !
IAS Renu Raj के बारे में
आईएएस अधिकारी रेणु राज ( IAS Renu Raj ) ने शुरुआती पढ़ाई केरल के कोयम में स्थित सेंट टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की ! प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई की और डॉक्टरी की पढ़ाई के बाद और वह सर्जन डॉक्टर बन गई ! ( Indian Administrative Service ) इनके पिता एक सरकारी कर्मचारी है और मां हाउसवाइफ है !
Indian Administrative Service – कब शुरू की UPSC की तैयारी
आईएएस अधिकारी रेणु राज ( IAS Renu Raj ) ने बताया कि वह डॉक्टरी के साथ-साथ यूपीएससी की पढ़ाई भी करती थी ! लेकिन डॉक्टरी के चलते वह पढ़ाई में ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रही थी ! इसके कारण उन्होंने डॉक्टरी की नौकरी को छोड़ दिया !
और की जान लगाकर यूपीएससी की तैयारी में लग गई साल 2013 में उन्होंने यूपीएससी का पहला एग्जाम दिया ! जिसमें वह सफल हो गई और पूरे भारत में दूसरे नंबर पर सिविल सर्विस एग्जाम ( Indian Administrative Service ) को पास किया !
2022 में की शादी
आईएएस अधिकारी रेणु राज ( IAS Renu Raj ) ने बताया ! कि साल 2022 के अप्रैल महीने में केरल राज्य के चिकित्सा सेवा नियम के एचडी अधिकारी श्री राम वेंकटरमन से शादी कर ली ! आईएएस ( Indian Administrative Service ) अधिकारी रेणु राज उनके पति ने साल 2012 में यूपीएससी परीक्षा को पास किया था ! जिसमें उन्हें भी दूसरा स्थान हासिल हुआ था !
Indian Administrative Service – IAS Renu Raj पहले प्रयास में बनी UPSC टॉपर
आईएएस अधिकारी रेणु राज ( IAS Renu Raj ) केरल की रहने वाली ! डॉक्टर रेनू राज ने अपने पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा को पास किया ! यूपीएससी ( UPSC ) परीक्षा 2014 में इन्हें दूसरा स्थान हासिल हुआ !
और एक आईएएस अधिकारी बनने का सपना पूरा किया ! डॉक्टर रेनू राज ने बताया कि वह डॉक्टरी में कुछ लोगों की ही सेवा कर पा रही थी ! लेकिन आईएएस ( Indian Administrative Service ) अधिकारी बनने के बाद वह कई लोगों की मदद कर रही थी !