8 सालों बाद आईसीसी (ICC) की सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का फिर से शुरुआत हो रहा है. इससे पहले ये ट्रॉफी 2017 में हुई थी, जिसका फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया था, जहां टीम इंडिया को 180 रनों के विशाल अंतर से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था और पाकिस्तान ने ये ट्रॉफी अपने नाम की थी.
अब 2025 में एक बार फिर आईसीसी इस टूर्नामेंट का आयोजन करने वाली है और इस बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी का जिम्मेदारी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की है. पाकिस्तान ने ही अंतिम बार ये ट्रॉफी भी जीती है. वहीं रिपोर्ट्स आ रही थी कि पाकिस्तान से आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की मेजबानी छीन सकती है, लेकिन अब आईसीसी ने पाकिस्तान में कराए जाने को मंजूरी दे दी है.
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी ने खड़ी की टीम इंडिया के लिए परेशानी
रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी ने अपने ऑफिसियल पाकिस्तान भेजे थे, जो ये जायजा लेने पहुंची थी कि क्या पाकिस्तान आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 कराने के लिए सुरक्षित और तैयार है. अपने ऑफिसियल के रिपोर्ट के आधार पर आईसीसी ने पाकिस्तान को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन के लिए क्लीन चीट दे दी है.
ऐसे में अब भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या हो गई है कि वो पाकिस्तान जाकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी खेले या फिर टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेलने का भारत के पास एक और विकल्प है कि टीम इंडिया अपने मैच न्यूट्रल वेन्यु पर कराने की मांग करे.
हालांकि ऐसा नहीं होता है, तो भारत को या तो पाकिस्तान जाना होगा या टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेना होगा. इससे पहले भारत में आईसीसी विश्व कप 2023 का आयोजन हुआ था तो पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत आई थी. वहीं भारत और बीसीसीआई पाकिस्तान जाकर कोई टूर्नामेंट नही खेलना चाहते हैं.
इन 15 खिलाड़ियों को ICC Champions Trophy 2025 के लिए चुन सकती है बीसीसीआई
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.