आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर काफी समय से विवाद और गर्मा-गर्मी बनी हुई थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के बीच इस मुद्दे पर लगातार तकरार हो रही थी। पाकिस्तान लगातार इस बात पर अड़ा था कि भारतीय टीम को पाकिस्तान आना चाहिए, जबकि बीसीसीआई का कहना था कि सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। लेकिन आखिरकार यह विवाद सुलझ चुका है।
कब और कहां होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025?
आईसीसी ने फाइनली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में कराने की मंजूरी दे दी है। टूर्नामेंट 19 फरवरी 2025 से 9 मार्च 2025 तक खेला जाएगा। 15 मैचों के इस टूर्नामेंट में 10 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि 5 मुकाबले पाकिस्तान के बाहर होंगे। इन 5 मैचों में एक सेमीफाइनल और एक फाइनल भी शामिल है। अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो फाइनल भी पाकिस्तान के बाहर खेला जाएगा।
क्या भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी?
बीसीसीआई की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेलेगी। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई या श्रीलंका जैसे न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। भले ही पाकिस्तान के पास टूर्नामेंट की होस्टिंग राइट्स हैं, लेकिन भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर ही होंगे।
70 मिलियन USD का एग्रीमेंट
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को होस्ट करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 70 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 593 करोड़ रुपये) दिए हैं। यह रकम स्टेडियम और बाकी इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड करने के लिए खर्च की जा रही है। हालांकि, अगर यह हाइब्रिड मॉडल पर सहमति नहीं बनती तो पाकिस्तान को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता।
भारत-पाकिस्तान मैच: बड़ा इकोनॉमिक फैक्टर
पाकिस्तान के पास केवल दो ही ऑप्शन थे—या तो भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाए या फिर पाकिस्तान खुद ही इस टूर्नामेंट को होस्ट करने से इनकार कर दे। लेकिन क्रिकेट की दुनिया में भारतीय टीम की अहमियत इतनी बड़ी है कि उनके बिना चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन लगभग नामुमकिन था।
भारत से आने वाले 90% रेवेन्यू के बिना न तो ब्रॉडकास्टर इस टूर्नामेंट को सपोर्ट करते और न ही दर्शकों की रुचि बनी रहती। यही कारण था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास आखिरकार हाइब्रिड मॉडल को मानने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा।
पांच मैचों का दूसरा वेन्यू अभी फाइनल नहीं
हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान के बाहर खेले जाने वाले 5 मैचों के लिए अभी वेन्यू तय नहीं हुआ है। दुबई के चांस सबसे ज्यादा हैं, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका को भी एक विकल्प के रूप में रखा है। जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।