आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) इस बार पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की मेजबानी में खेला जाना है. पाकिस्तान (PCB) ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दिया है. पीसीबी ने आईसीसी (ICC) को शेड्यूल ड्राफ्ट भी भेज दिया है, जिसके बाद जल्द ही आईसीसी इस शेड्यूल (ICC Champions Trophy 2025 Schedule) को जारी कर सकती है, हालांकि शेड्यूल घोषित होने से पहले ही बीसीसीआई (BCCI) ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया (Team India) आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी.
ICC Champions Trophy 2025 के लिए बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाने से किया साफ इनकार
जय शाह ने कुछ समय पहले कहा था कि टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद अब भारतीय टीम का अगला लक्ष्य आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने पर होगी और इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे.
इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे, कि भारतीय टीम, पाकिस्तान में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) खेलने के लिए जा सकती है. हालांकि अब बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न सार्वजनिक करने की शर्त पर न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी.
इस सूत्र ने कहा कि
“भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. बीसीसीआई जल्द ही आईसीसी से निवेदन करेगी कि वो भारतीय टीम के मैच यूएई या फिर श्रीलंका की मेजबानी में कराए.”
ICC Champions Trophy 2025 में कुछ ऐसा है भारतीय टीम का शेड्यूल
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम के शेड्यूल की बात करें तो टीम इंडिया को बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप 1 में रखा हुआ है. इस ग्रुप में भारतीय टीम अपने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी.
टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी 2025 को बांग्लादेश के खिलाफ होगा. वहीं भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी 2025 को न्यूजीलैंड की टीम से होगा. इसके बाद भारतीय टीम का तीसरा और ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला 1 मार्च 2025 को मेजबान टीम पाकिस्तान से होगा.