ICC Champions Trophy 2025 की शुरुआत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) की टीम के बीच मैच से हुई थी. इस मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड की टीम को 60 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहीं भारतीय टीम (Team India) ने दूसरे मैच में बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) को 6 विकेट से शिकस्त दी थी. वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान (SA vs AFG) को शिकस्त दी.
अब 3 मैचों बाद अगर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पॉइंटस टेबल (ICC Champions Trophy 2025 Points Table) की बात करें तो सेमीफाइनल की 3 टीमें लगभग बाहर होने की कगार पर खड़ी हैं. वहीं अगले हफ्ते में चौथी टीम भी फाइनल हो जायेगी.
सेमीफाइनल में पहुंचने के कगार पर हैं ये 2 टीमें
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम को रखा गया है. वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम को रखा गया है.
ग्रुप ए से लगभग 2 टीमें फाइनल हो चुकी हैं. ग्रुप ए में कल भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान की टीम से होगा और अगर भारतीय टीम ये मैच जीतती है, तो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जायेगी. वहीं दूसरी टीम न्यूजीलैंड की टीम हो सकती है, उसे बस बांग्लादेश या भारत में से किसी 1 टीम को शिकस्त देना होगा.
वहीं ग्रुप ए के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान को शिकस्त देकर सेमीफाइनल की राह आसान कर ली है. अगले हफ्ते में सेमीफाइनल की 4 टीमें मिल जायेंगी.
ICC Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर ये 3 टीमें
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के 3 मैचों बाद ही 3 टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर हैं. इनमे बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें लगभग बाहर होने वाली हैं, इन दोनों टीमों को किसी भी 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा तो इन्हें बाहर होना पड़ सकता है.
वहीं अफगानिस्तान की टीम 1 मैच हार चुकी है, ऐसे में टीम को बस 1 हार सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर कर देगी. अफगानिस्तान को अभी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों का सामना करना है.