तो पहली बार 15 साल में ऑस्ट्रेलिया की हुई बुरी हार जी हां व्युनेश टी20 वर्ल्ड कप जारी है जिसमे ऑस्ट्रेलिय की टीम को हार का सामना करना पड़ा था तो वही अब ऑस्ट्रेलिया का सफ़र अब यही पर ख़त्म हो चूका है इस सेमी फ़ाइनल के मुकाबलों में साऊथ अफ्रीका की टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ था तो वही साऊथ अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था तो वही ऑस्ट्रेलिया का सफ़र यही पर ही ख़त्म कर दिया और इस 15 साल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था
क्योकि साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ पर हार भी मिली थी उसके बाद आज तक ऑस्ट्रेलिया नही हारी थी लेकिन अब साल 2025 में ऑस्ट्रेलिया की चली आ रही विनिंग को अब तोड़ दिया है तो अब हर कोई यही चाह रहा था की ये टूर्नामेंट को साऊथ अफ्रीका की ही टीम जितने वाली है लेकिन अब मुकाबले की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन 5 विकेट के नुकशान पर बनाये थे तो फिर वही साऊथ अफ्रीका की टीम ने रन का पीछे करते हुए 135 रन बनाके इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था
15 सालो में पहली हार :
दरअसल साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप के सेमी फ़ाइनल में हार मिली थी ,फिर उसके बाद साल 2010 ,2012 ,2014 ,2016 ,2018 और साल 2022 में जीत मिली थी लेकिन अब एक बार फिर जोकि 15 साल बाद 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर हार मिली है