Virat Kohli: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की शुरुआत कल से कनाडा और अमेरिका के बीच मैच से हो रही है. भारतीय टीम (Team India) आज से अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम आज बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ अपना अभ्यास मैच खेलेगी. भारतीय टीम के लिए आज का मैच विश्व कप के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
भारतीय टीम आज के मैच में अपने खिलाड़ियों को टेस्ट करना चाहेगी. हालांकि इसी बीच भारतीय खेमे से एक बुरी खबर आ रही है. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) आज के मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. आइये बताते हैं क्या है इसके पीछे की वजह
Virat Kohli ने इस वजह से किया आज का मैच खेलने से इनकार
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज का मैच खेलने से इनकार कर दिया है. विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के बल्लेबाजी की बैकबोन हैं, लेकिन आज उन्होंने खेलने से इनकार कर दिया है. विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में रनों का अंबार लगाया था, जिसके वजह से आज के मैच में उनका न खेलना भारत के लिए एक बड़ा झटका है.
विराट कोहली ने आज के मैच से निजी कारणों की वजह से खेलने से इनकार कर दिया है. विराट कोहली आज ही अमेरिका में लैंड किए हैं और इसी वजह से वो आज के मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. विराट कोहली आज आराम करेंगे और इसके बाद 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे.
आज भारतीय टीम का ऑप्शनल प्रैक्टिस सत्र था इस दौरान सिर्फ ऋषभ पंत और रिकू सिंह ही मैदान पर अभ्यास करते दिखे. दोनों बल्लेबाजों में से सिर्फ ऋषभ पंत को ही 15 सदस्यीय टीम में मौका मिला है, वहीं रिंकू सिंह स्टैंडबाई पर हैं.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
