इस साल भारत की मेजबानी में Icc Womans World Cup का आयोजन किया जाना है। सितंबर 2025 से शुरू होने वाले टूर्नामेंट की पूरी मेजबानी भारत और श्रीलंका को सौंप गई है। हालांकि Icc Womans World Cup का यह 13वां संस्करण होने वाला है। 30 सितंबर से शुरू होकर 2 नवंबर तक यह टूर्नामेंट पांच जगह खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम में हिस्सा ले रही है। जिसमें मेजबान भारत के साथ अन्य टीमों के नाम भी शामिल है। लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही टीम सिलेक्शन का काम लगभग पूरा हो चुका है। पंजाब की ऑलराउंडर खिलाड़ी को वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान सौंप गई है।
टीम इंडिया की कमान संभालेंगे पंजाब की खिलाड़ी
दरअसल Icc Womans World Cup 2025 में टीम की कमान पंजाब की ऑलराउंडर खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को सौंपी जा सकती है। वही उनके साथ टीम के उप कप्तानी का पदभार दाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना संभालती हुई नजर आ सकती है। बात अगर टीम में अन्य खिलाड़ियों की करें तो मिडिल ऑर्डर में जेमिमा, हरलीन देओल देवल और प्रतिका रावल, प्रतिका एक युवा बल्लेबाज खिलाड़ी है घरेलू मैदान पर रनों का अंबार लगाने वाली इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है।
इन विकेटकीपर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी टीम
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 में ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया को टीम में विकेटकीपर की भूमिका के तौर पर मौका दिया जा सकता है। यह दोनों ही खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और बेहतरीन विकेट कीपिंग के लिए जानी जाती है वही बात अगर गेंदबाजी डिपार्टमेंट की करें तो उसमें दीप्ति शर्मा श्री चरणी अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गॉड, और सायली जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जो टीम में न सिर्फ मजबूती देने का काम करेंगे बल्कि मैच विनर के रूप में भी खुद को साबित करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
ICC वनडे वर्ल्ड कप 2025 की संभावित टीम इंडिया
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे