होठों पर झाइयां का होना एक आम समस्या है जिससे अनेक लोग परेशान रहते है इससे होठों की त्वचा पर जरूरत से ज्यादा मेलेनिन बनने की वजह पिग्मेंटेशन हो सकती है इसके साथ ही धूप में अधिक समय तक रहने से,धुम्रपान करना, डाइट में पोषक तत्वों की कमी, फूड एलर्जी, होंठों को समय से एक्सफोलिएट ना करना, पानी की कमी और रूखापन भी होंठों के डार्क दिखने की वजह हो सकता है। ऐसे में में इस पिग्मेटेंशन को हटाने और होठों को प्राकृतिक रूप से गुलाबी करने के लिए आप चुकंदर का रस इस्तेमाल कर सकते है तो आइए जान लेते है इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जानते है।
होंठों की पिग्मेंटेशन के घरेलू नुस्खे
चुकुंदर का रस
होंठों की पिग्मेंटेशन को हटाने के लिए चुकुंदर के जूस का इस्तेमाल किया जा सकता है। चुकुंदर को घिसकर निचोड़ें और कटोरी में इसका रस निकाल सकते है। इस रस को जस का तस होंठों पर लगाया जा सकता है। इसके साथ ही 10 से 15 मिनट होंठों पर चुकुंदर का रस लगाए रखने के बाद होंठ धोकर साफ कर लें।
दूध और हल्दी
इस पेस्ट को होंठों के साथ-साथ पूरे चेहरे पर भी इस्तेमाल करते सकते है इसमें झाइयों को ही नहीं बल्कि दाग-धब्बों को हटाने और त्वचा को मुलायम बनाने में दूध और हल्दी के फायदे देखने को मिलते हैं। एक कटोरी में चुटकीभर हल्दी और थोड़ा सा दूध लेकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को होंठों पर लगाएं और 10 मिनट बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में 3 से 4 बार इस पेस्ट को लगा सकते हैं।
नारियल का तेल
हर रोज नारियल का तेल होठों पर लगाने से लिप्स की पिग्मेंटेशन कम होने लगती है इसके साथ ही नारियल के तेल के फैटी एसिड होठों की ड्राइनेस को भी दूर करते है इसके साथ इससे डेड स्कीन को भी हटाया जा सकता है इससे होठ मुलयाम हो जाते है इसके साथ ही गुलाबी होने लगते है।
शहद और नींबू का रस
होंठों की पिग्मेंटेशन हटाने के लिए नींबू के रस में शहद मिला लीजिए। दोनों चीजें बराबर मात्रा में ली जा सकती हैं। इस तैयार पेस्ट को 10 से 12 मिनट होंठों पर लगाकर रखने के बाद धो लें। एक से दो हफ्ते नियमित तौर पर लगाने पर होंठों की पिग्मेंटेशन दूर हो जाएगी.।