झाइयों की दिक्कत हर एक महिला के लिए आम हो गयी है, हार्मोनल चेंजेस, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, धूप की हानिकारक किरणें और स्कीन पर मेलेनिन की वजह से ज्यादा प्रोडक्शन के कारण झाइयां आने लगती है इसके साथ ही गाल, माथे और ठुड्डी पर ज्यादा झाइयां नजर आती है। ऐसे में इन झाइयों को कम करने के लिए घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ फेस पैक के बारे में बता रहे है, जो आपकी झाइयों के बारे में बता रहे है जो इन्हें हल्का करने के काम में आता है इन फेस पेक्स को बनाना के तरीका बेहद आसान है। अगर आप इनमें से किसी भी फेस पैक को 2 से 3 बार लगा लेते है तो ये झाइयों को दूर करने के काम में आता है।
झाइयों को दूर करने के लिए फेस पैक्स
मुल्तानी मिट्टी और शहद
चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और शहद के फेस पैक्स को लगाने पर स्कीन को एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मिल जाते है। यह फेस पैक आपकी जहियो को कम करने के काम में आता है इस फेस पैक को लगाने के लिए एक कटोरी मुल्तानी मिट्टी, शहद और गुलाबजल मिला ले। इसके लिए आपको 4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच गुलाबजल और आधा चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले और इसे अपने चेहरे पर 20 से 25 मिनट के लिए लगाकर छोड़ देवे।
आलू और नींबू का रस
आलू के रस और नींबू के रस को चेहरे पर फेस पैक की तरह लगा सकते है, इन दोनों के ब्लीचिंग युक्त गुण झाइयों को कम करने में कारगार होते है। इसके लिए आपको एक कटोरी में आलू और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिला ले। इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट लगा लीजिए और चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले। इसे सफ्ताह में 3 से 4 बार लगा लीजिए।
पपीते का फेस पैक
पपीते में पपेन नाम का एंजाइम पाया जाता है जो पिग्मेंटेशन कम करने में लाभकारी होता है इसके साथ ही झाइयां हल्की करने के लिए पपीता काफी लाभकारी होता है इसके लिए आपको एक पके हुए पपीते को कटोरी में लेकर मसल लें और इसमें जरूरत के अनुसार कच्चा दूध मिला लें। इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं।
संतरे के छिलके का फेस पैक
झाइयों को कम करने के लिए संतरे के छिलके और मूंग दाल का फेस पैक बनाकर लगा सकते है इससे झाइयां कम होती है इस फेस पैक से स्कीन को विटामिन बी1, बी5. बी9 और बी6 मिलता है और इसके साथ स्कीन का ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है। इस फेस पैक को बनने के लिए छिलके का पाउडर लेकर इसमें 2 चम्मच ही भीगी हुई पसीसी मूंग दाल डालें और थोड़ा शहद मिला कर लगा सकते है इस मिश्रण का चेहरे पर 20 मिनट के लगा रहने दे और ठंडे पानी से धो ले।