तेज स्पीड में यदि आपकी कार के अचानक से ब्रेक फेल हो जाते है यह बेहद खतरनाक स्थिति होती है, ऐसे में यदि आप सही तरीके से कार को नहीं रोकते है तो खतरनाक हादसे के शिकार हो सकते है। इसलिए आज हम आपको तेज रफ्तार में कार के ब्रेक फेल हो जाने पर गाड़ी को रोकने के उपाय के बारे में बता रहे है तो आइए जान लेते है।
हॉर्न बजाकर आसपास के वाहन चालकों को सचेत करें। इससे वे आपकी गाड़ी से दूर रहने की कोशिश करेंगे।
गियर को लो में डालें। इससे गाड़ी की रफ्तार कम होगी और उसे रोकना आसान होगा।
ब्रेक पैडल पर लगातार दबाएं, भले ही आपको कोई प्रतिक्रिया न मिले। इससे ब्रेक पैडल में थोड़ा दबाव बनेगा और गाड़ी थोड़ी धीमी हो जाएगी।
ब्रेक पैडल पर दबाते हुए गाड़ी को धीरे-धीरे सड़क किनारे या सुरक्षित जगह पर ले जाएं।
तेज स्पीड में गाड़ी के ब्रेक फेल होने पर करे ये काम
अपनी कार की नियमित रूप से सर्विस करवाएं।
ब्रेक पैड्स और ब्रेक डिस्क की स्थिति की नियमित रूप से जांच करें।
ब्रेक पैड्स और ब्रेक डिस्क को समय पर बदलें।
अचानक ब्रेक न लगाएं।
ब्रेक लगाते समय हॉर्न बजाकर आसपास के वाहन चालकों को सचेत करें।
तेज रफ़्तार में कार के ब्रेक फेल होने पर गाड़ी को रोकने के लिए कुछ अतिरिक्त टिप्स:
यदि आपके पास में हैंड ब्रेक है उसे धीरे धीरे खींचे और इससे गाड़ी की रफ्तार कम हो जाएगी। वही आपके पास में स्पीड ब्रेक भी है तो उसे धीरे से दबाए और इससे गाड़ी की रफ्तार कम हो जाती है वही खाली जगह गौ तो गाड़ी को उस पर ले जाए और उसे रोकने की कोहिश करे वही ध्यान रखे की तेज रफ्तार में कार के ब्रेक फेल होने पर गाड़ी की तुरंत रोकना सम्भव नहीं है इसलिए आपको धैर्य रखना और और धीरे धीरे कार को रोकने की कोशिश करनी है।