जब कभी भी बीच डेस्टिनेशन का नाम आता है लोगों के मन में गोवा का ख्याल सबसे पहले आता है। क्योकि गोवा के सभी बीच हर महीने पर्यटकों से भरे हुए रहते है। यहाँ पर आप खुलकर इंजॉय कर सकते है। ऐसे में यदि आप भी काम से थकान और काम से ब्रेक लेने के लिए सुकून के समय व्यतीत करना चाहते है तो आज हम आपको कुछ बीच के बारे में बता रहे है जो आपके लिए एकदम परफेक्ट है यह कर्नाटक का शहर कारवार है जिसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी होती है यहाँ पर आप बीच, जंगल और ऐतिहासिक इमारतों तीनों का मजा एक साथ ले सकते है तो आइए जान लेते है इसके बारे में।
कारवार में घूमने के लिए फेमस बीच
कारवार से महज 4 किमी दूरी पर देवबाग बीच स्थित है यहाँ की खूबसूरती की बढ़ाने का काम यह हरे और घने पेड़ करते है। यह बीच सुकून और शांति के लिए जाना जाता है यहाँ पर आपको रिलैक्स करने का समय मिल जाता है इसके साथ ही यहाँ पर आपको एडवेंचर की चीजें भी मिल जाती है जो एकदम परफेक्ट है इस बीच पर आपको कई रिजॉर्ट और कॉटेज भी मिल जाएंगे। जो रहने के लिए उत्तम व्यवस्था उपलब्ध करवाते है।
रविंद्रनाथ टैगोर बीच
रविंद्रनाथ टैगोर बीच को कारवार बीच के नाम से भी जाना जाता है। शाम को इस बीच की रौनक ही अलग होती है। बीच की खूबसूरती को एक्सप्लोर करने के अलावा यहां म्यजिकल फाउंटेन, टॉय ट्रेन और फिश हाउस के भी मजे लिए जा सकते हैं।
कोडीबाग बीच
कोडीबाग यहां का सबसे पॉपुलर बीच है। यहाँ पर आपको सुबह से लेकर शाम तक इस बीच पर लोकल और टूरिस्ट्स की भीड़ देखी जा सकती है। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो इस बीच पर आपके लिए काफी सारी एक्टिविटीज मौजूद हैं। कर्नाटक का यह बीच सबसे साफ-सुथरे बीचेज़ में से एक है।
माजली बीच
यह बीच करवार से महज 10 किमी की दूरी पर है यहाँ बीच के किनारे एक गांव बसा हुआ है जिसे माजली कहा जाता है यहाँ पर आपको ढेर सारे कॉटेज और रिजॉर्ट्स मिल जाते है जहां पर आप स्वीमिंग, कायाकिंग, पेडलिंग, ट्रैकिंग जैसी कई एक्टिविटीज़ का आनंद ले सकते हैं।