छोटा सा नजर आने वाला चूहा एक बार यदि घर में घुस गया तो बड़ा नुक्सान कर देता है किचन में रखे राशन के डिब्बे से लेकर अलमारी के सारे सामन को कुतर देता है यदि आप भी चूहों की समस्या से परेशान है तो आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे है जिससे आप बिना मारे चूहों को आसानी से घर से भगा सकते है शैंपू का यह नुस्खा आपको चूहों से जल्द ही निजात दिलाता है तो आइए जान लेते है इसके बारे में जानते है।
चूहे भगाने का 2 रुपए शैंपू का उपाय
आज हम चूहे भगाने के जिस उपाय की बात कर रहे हैं, उसके लिए एक छोटी रुमाल, एक छोटी कटोरी, गेहूं का आटा एक-डेढ़ चम्मच, कपूर के 2 टुकड़े, लाल मिर्चन पाउडर और एक शैंपू चाहिए। अब आप एक कटोरी में डेढ़ चम्मच आटा ले लीजिए और उसमें थोड़ी-सी लाल मिर्च का पाउडर और पानी डालकर घोल तैयार करिए। अब आप इसमें एक पाउच शैंपू भी मिक्स कर दीजिए।
अब आप रुमाल को बिछाकर एक ब्रश की मदद से चारों तरफ इस मिश्रण को लगा दे, लेकिन ऐसा करते समय आप हाथ में ग्लव्स पहन लीजिए, ताकि मिर्ची हाथों में जलन न करे, फिर कपूर ले लेंगे और उसे मसलकर पूरे कपड़े में छिड़क दीजि,.इसके बाद आपको इस कपड़े को उस जगह पर बिछाएंगे जहां पर चूहों का आना जाना ज्यादा है। अब जब चूहे वहां आएंगे तो उसे खाने की कोशिश करेंगे, उसे मुंह में डालते ही उन्हें जलन महसूस होगी, जिससे बचने के लिए वो बाहर की तरफ भागेंगे।
तम्बाकू से भगाए चूहे
इसके साथ ही आप तम्बाकू की मदद से भी चूहों को भगा सकते है आपको बस बेसन में या फिर आटे में टमबकु मिलाकर गोलियां बनानी है और उन सभी जगह पर रखना है जहां पर चूहों का ज्यादा आना जाना रहता है आपको बता दे, नशीले पदार्थ होते हैं जिसे खाकर चूहे बाहर की तरफ भागते हैं।
चूहों को फिटकरी बिल्कुल पसंद नहीं होती, ऐसे में आप इसके पाउडर का घोल बनाकर उनके बिल के बास छिड़क दीजिए फिर देखिए कैसे दुम दबाकर ये भागते हैं।
इसके अलावा आप चूहे भागने के लिए प्याज का भी सेवन कर सकते है इसकी सुंगंध इन्हे जरा भी पसंद नहीं होती है इसके लिए आपको प्याज के छोटे छोटे टुकड़े लेने है और चूहे आने वाली जगह पर रखने है।