अक्षय तृतीया के अवसर केदारनाथ और यमुनोत्री धाम जी का पट खोल दिए गए जिसके साथ ही चार धाम की यात्रा शुरू हो चुकी है। हर साल लाखों की संख्या में भारत के कोने-कोने से लोग चार धाम की यात्रा पर निकलते हैं। उत्तराखंड के चार धामों में बद्रीनाथ ,केदारनाथ ,गंगोत्री और यमुनोत्री शामिल है। चार धाम के रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है। अगर आप भी इस साल चार धाम की यात्रा पर निकलने की सोच रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों को जान लेना जरूरी है जिससे आपकी यात्रा १सुलभ रहे और बिना कठिनाई के भक्ति में दुबे रहे।
चार धाम की यात्रा पर ध्यान में रखे ये बातें
मौसम के हिसाब से कपड़े
चार धाम की यात्रा निकालते हुए मौसम देखा जाता है। लेकिन यात्रा के दौरान का मौसम कब बदल जाए कोई गारंटी नहीं है। इसलिए अलग-अलग मौसम के हिसाब से पैकिंग करें। थर्मल्स ,स्वेटर ,जैकेट और सॉल वगैरह लेकर जाए। बारिश से निपटने के लिए रेन गियर बेग और वाटरप्रूफ बेग पेंट औरजैकेट्स वगरैह साथ रखें।
पर्सनल हाइजीन का सामान
यात्रा के दौरान जरूरी नहीं है कि आप घर जगह दुकान मिले आपकोजरूरत का सामान उन दुकान में हो। इसलिए पर्सनल हाइजीन का सामान अपने साथ रखे टूथ ब्रश ,साबुन और सैनिटाइजर वगैरा जरूर पैक करें।
फर्स्ट ऐड किट
यात्राके दौरान छोटी मोटी चोट लग सकती है इसलिए अपने साथ दवाइयां जरूर रखे साथ ही खांसी , जुकाम , गला दर्द। सिर दर्द वगैरह की दवाइयां अपने साथ लेकर जाए।
पैसे और जरूरी इलेक्ट्रॉनिक्स
भारतीय डिजिटल जरूर हो गया लेकिन हर जगह आपके नेटवर्क मिले या फिर एटीएम मिले ये जरूरी नहीं है। इसलिए अपने साथ कैश हमेशा साथ रखें कैश में बड़े नोट से ज्यादा छोटे नोट जैसे ₹10 और 50 के नोट में कुछ खुले रुपए आपके काम आ जाएंगे साथ ही चार्जर और पावर बैंक को लेकर जाना ना भूले।
आईडी और डॉक्यूमेंट
चार धाम की यात्रा पर आपसे जगह-जगह पर रजिस्ट्रेशन देखा जा सकता है। इसकी जरूरत के सभी डाक्यूमेंट्स को साथ लेकर जाए अपने साथ वैलिड आईडी कार्ड लेकर जाए। इसके बारे में गाइडलाइंस में लिखा हुआ है इसके अलावा वेरिफिकेशन वाले डॉक्यूमेंट की कोर्ट कॉपी साथ में लेकर जाये इसके साथ खाने पिने की कुछ चीजे जरूर लेकर जाये।