अगर आप नए साल पर शॉपिंग करने की सोच रहे है तो आपके लिए अच्छा मौका है।बड़ी सेल का ऐलान हो गया है और इसको शुरुआत 5 जनवरी हो होगी।
फ्लिपकार्ट बिग बचत धमाल सेल
फ्लिपकार्ट बिग बचत धमाल सेल का ऐलान हो गया है।ई कॉमर्स वेबसाइट पर लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है की सेल की शुरुआत 5 जनवरी हो होगी और यह 7 जनवरी तक चलेगी।इस सेल में ग्राहक 80% की छूट पर खरीदारी कर सकते है।यहाँ सेल में 1 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट को उपलब्ध कराया जा रहा है,जिसे सस्ते में खरीदा जा सकता है।

इस सेल में बजट बाजार का अलग से सेक्शन बनाया गया है,जिसमे देखा जा सकता है की ग्राहक 49 रूपये से लेकर 999 रूपये तक के सामान खरीद सकते है।इसके अलावा ये भी जानकारी मिली की यहाँ हर दिन सुपर डील भी दी जाएगी।साथ ही मिलेटेड ओवर डील के तहत हर दिन 4 बजे से 8 बजे के बिच छूट का लाभ पाया जा सकेगा।इस सेल में कॉम्बो डील्स का लाभ भी दिया जाएगा,जिसके तहत 3 सामान खरीदने पर 5 % की छूट,2 सामान खरीदने पर 5% की छूट,5 सामान खरीदने पर 7% का डिस्काउंट और 3 सामान खरीदने पर 10 % का डिस्काउंट दिया जाएगा।
फ्लिपकार्ट बिग बचत धमाल सेल
यहाँ से कार और बाइक की जरुरी चीजों को भी 75 % के डिस्काउंट पर खरीद सकते है।इसमें फैशन केटेगरी पर भी छूट पाने का मौका है।यहाँ से मेंस स्पोर्ट्स शूज को 199 रूपये की शुरूआती कीमत,जैकेट और हूडीज को 299 रूपये के शुरूआती कीमत में खरीद सकते है। इसके अलावा इसमें ब्यूटी मेकअप के सामान पर भी डिस्काउंट का फायदा दिया जाएगा।खिलोने और स्टेशनरी के सामान को 149 रूपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते है।

सेल
सेल में मोबाईल केटेगरी के समान को भी कम दाम पर उपलब्ध कराया जा सकता है।बैनर से पाता चला की सेल में रियलमी,पोको,वीवो आईफोन को काफी कम दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा।अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिली की किस फोन पर कितने की छूट दी जाएगी। सेल में होम और किचन के समान को भी कम कीमत में खरीद सकते है गैस स्टॉप को ग्राहक 899 रूपये के शुरूआती कीमत पर खरीद सकते है।ग्राहकों को चॉपर जैसे आइटम सिर्फ 99 रूपये में मिल जाएगे।