जब कभी हम गाड़ी खरीदने के लिए जाते है, तो बजट हमारे दिमाग में पहले से ही रहता है लेकिन कभी कभी इस बजट को मैनेज करने के लिए हमे अपनी पसंद और लग्जरी को छोड़ना पड़ता है ऐसे में अगर आप भी सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स चाहते है तो आपके लिए आज हम एक अच्छी न्यूज़ लेकर के आ गए है। आपको बता दे कि अब ऑटोमोटिव इंडस्ट्री पैनोरमिक सनरूफ नेचर को अपनी कार का हिस्सा बना रही है और ये फीचर केवल हाई मॉडल्स कारों के लिए ही नहीं बल्कि कम बजट वाली कार में भी दिया जाता है। तो आइए जान लेते है ऐसी ही कुछ गाड़ियों के नाम।
MG Astor Select
MG Astor को लगभग 14.48 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। इसमें आपको एक बड़ा सनरूफ मिलता है और इसमें ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें आफको 5 अलग अलग ऑप्शन मिलता है।
Hyundai Alcazar Prestige
इस कार की कीमत लगभग 17.78 लाख रुपये है और इसमें 7-सीटर के साथ सनरूफ का ऑप्शन मिलता है। ये भी इस लिस्ट का बेहतरीन मॉडल है।
Maruti Suzuki Grand Vitara Alpha
यदि आपको मारुती की कारें पसंद है तो आप मारुति सुजुकी की शानदार ग्रैंड विटारा ले सकते है इसके कुछ वर्जन में स्लीक सनरूफ मिलते है इसके साथ ही इन कारों की कीमत 15 लाख रूपये से शुरू होती है और यह 21 किमी तक माइलेज देने में सक्षम है।
Hyundai Creta S(O)
हुंडई ने इस कार को 14.32 लाख रुपये में पेश किया है। इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ मिलता है, जो आपकी ड्राइव को बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है। ये एक संशोधित क्रेटा वर्जन है , जिसमें बेहतरीन डिजाइन चेंज किया है।
Kia Seltos HTX
किआ सेल्टोस के HTX वेरिएंट वर्जन में आपको सनरूफ मिलता है। इसकी कीमत 15 लाख रुपये है। ये आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है।