आज के समय में हर एक युवा का सपना होता है कि वह एक अच्छी और सस्ते बजट में कार खरीदे इसके साथ ही वह अपनी मनपसंद की कार खरीदते है और कई लोग कार तो खरीद लेते है लेकिन उसकी मेंटनेस पर ध्यान नहीं देते है। अगर आप भी कार की मेंटनेस पर ध्यान नहीं देते है तो आपको बता आपकी कार में कई तरह की खराबी आने लग जाती है इसके साथ ही कई बार तो समस्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि कार बिलकुल कबाड़ बन जाती है ऐसे में आज हम आपको कुछ खास मेंटनेस टिप्स बताने जा रहे है जिनका ख्याल आपको जरूर रखना चाहिए।
यूजर मैनुअल को जरूर पढ़ें
गाड़ी के साथ मिलने वाले यूजर मैनुअल में बेहद खास जानकारियां होती हैं। यह मैनुअल कंपनी इसलिए देती है ताकि ग्राहक कार के कुछ जरूरी फंक्शन को समझ सके। इसके साथ ही यूजर मैनुअल में आप कार के अलग-अलग उपकरणों और पुर्जों के बारे में समझ सकते हैं। यूजर मैनुअल में आपको कार के हर छोटे-बड़े पार्ट्स के बारे डिटेल में जानकारी मिल जाती है। इसमें हेडलाइट, इंजन, ऑटोमैटिक फीचर्स, लॉकिंग फंक्शन, एयर कंडीशनिंग, टायर साइज समेत कई तरह की जानकरियां मिल जाती है इसके साथ ही आपकी कार के ब्रेक डाउन होने पर भी उसे ठीक करने की जानकारी यूजर मैनुअल में मिलती है। पहली बार कार खरीदने वालों को यूजर मैनुअल जरूर पढ़ना चाहिए।
कम इंजन ऑयल में ड्राइव करना
कई बार लोग समय पर इंजन ऑयल और फिल्टर चेंज नहीं करवाते है इसके साथ ही आपको ऐसा करने पर इंजन के सीज होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर ऑयल लेवल कम हो जाए तो इंजन के अंदरूनी पार्ट्स घिस भी सकते हैं और इससे इंजन को भारी नुकसान हो सकता है। इस स्थिति से बचने के लिए समय पर इंजन ऑयल चेंज ब्रेक फ्लूइड लेवल चेक करना जरूरी है। इंजन ऑयल और ब्रेक फ्लूइड लेवल चेक करना बहुत आसान है। इसके लिए आप कार के यूजर मैनुअल को चेक कर सकते हैं।
रेगुलर मेंटेनेंस को स्किप करना
यदि आपको कार की रेगुलर मेंटनेस या सर्विस इंटरवल करवानी है तो ऐसा करना आपके लिए भारी पड़ सकता है इसके साथ ही कार ठीक करवाने में दिक्कत हो सकती है इसके लिए आपको सही समय पर मेंटनेस करवाना जरूरी है इसके साथ ही सर्विस इंटरवल को स्किप करने से सबसे ज्यादा नुकसान इंजन को होता है। रेगुलर सर्विस में कार का इंजन ऑयल, फ्लूइड, ढीले नटबोल्ट्स, टायर प्रेशर, आयल फ़िल्टर, इन सभी की जांच समय पर हो जाती है।