हमारे घर में जिस सब्जी का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है वह आलू है। आलू का इस्तेमाल सब्जी बनाने के के साथ साथ अन्य खाने की चीजों में किया जाता है लेकिन क्या आप जानते है इसका इस्तेमाल स्कीन से जुड़ी कई समस्याओं से निजात पाने के लिए भी किया जाता है। डेली स्कीन केयर में आलू का इस्तेमाल करने से मुँहासे, पिगमेंटेशन और काले धब्बे की समस्या से निजात पाया जा सकता है इसके साथ ही आलू आँखों के नीचे सूजन से राहत दिलाने में भी मदद करता है। ऐसे में आप घर बैठे ग्लोइंग स्कीन पा सकते है तो आइए जान लेते है आलू को इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में जान लेते है।
स्कीन पर आलू लगाने के फायदे
स्कीन की चमक बढ़ाए
आलू स्कीन की चमक बढ़ाने में काफी लाभकारी होता है इसके लिए आपको आलू को काटकर ग्राइंड कर ले और इसका रस निकाल लेवे। फिर कटान बॉल की मदद से इस रस को चेहरे पर लगा लीजिए। यह काले धब्बे, पिगमेंटेशन और अन्य समस्या को दूर करने के काम में आता है।
मुँहासों और दाग-धब्बों को करे जड़ से खत्म
आलू में भरपूर मात्रा में एलर्जिक गुण पाए जाते है जो पिंपल्स और रेडनेस की समस्या को जड़ से खत्म करने काम करते है आलू में पाए जाने वाले तत्व पोर्स को खोलकर डेड स्कीन से निजात दिलाते है आलू का रस स्कीन के लिए एक नेचुरल टोनर की तरह काम करता है।
डार्क सर्कल
यदि आप डार्क सर्किल से निजात पाना चाहते है तो कच्चे आलू को स्लाइस में काट सकते हैं और उन्हें लगभग 10-15 मिनट के लिए अपनी बंद आँखों पर रखे। ऐसे में आलू में पाए जाने वाले तत्व डार्क सर्कल के कारण होने वाली सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं।
नेचुरल टोनर
आलू के रस में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, बी और फॉस्फोरस पाया जाता है इसे आप स्कीन पर नेचुरल टोनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपकी स्कीन खिल जाएगी।