Weather Alert : देश भर में मानसून के चलते एक बार फिर से मौसम बदल रहा है। ऐसे में कई राज्य ऐसे भी हैं, जहां वर्तमान में मानसून इतना ज्यादा सक्रिय नहीं है, जिसके चलते वहां कम बारिश हो रही है। हालांकि कुछ राज्यों में बाढ़ जैसे हालात भी बने हुए हैं। इस बीच भारत मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की ओर से वेदर अपडेट जारी कर आगामी समय में देशभर में जो मौसम का मिजाज रहने वाला है उसके बारे में बताया गया है।
भारत मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा वेदर अपडेट में विभाग ने उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए अलर्ट जारी किया है।
वर्तमान में पहाड़ी राज्यों में बादल फटने की भी आशंका नजर आ रही है। ऐसे में विभाग का यह अलर्ट (Weather Alert) कई राज्यों के नागरिकों के लिए मुसीबत भरा है।
विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि खराब मौसम के चलते घर पर रहे और वेबजह बाहर न निकलें। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कल आपके क्षेत्र में मौसम कैसा रहने वाला है तो पढ़े हमारी पूरी खबर।
जानें राजधानी में कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी किए गए मौसम अपडेट के अनुसार कल राजधानी दिल्ली के लिए किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। कल यानी 18 अगस्त को राजधानी में बारिश (Rain in Delhi) होने की ज्यादा संभावना नहीं है।
वहीं, विभाग का यह भी मानना है कि हो सकता है देर शाम होते-होते राजधानी में मौसम फिर से करवट ले। वैसे तो पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है, जिसके यमुना का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। ऐसे में निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधानी के तौर पर वहां से निकाला गया है।
उत्तर प्रदेश में कम सक्रिय रहेगा मानसून
भारत मौसम विभाग की ओर से कल के मौसम (UP me kal ka mausam) को लेकर जो पूर्वानुमान लगाया गया है, उसके अनुसार कल यानी 18 अगस्त को उत्तर प्रदेश में मानसून ज्यादा सक्रिय नहीं रहने वाला है।
ऐसे में वहां हो रही बारिश में कमी आ सकती है। साथ ही 19 और 20 अगस्त को भी उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
ऐसे में हो सकता है कि लोगों को एक बार फिर से गर्मी का सामना करना पड़े। वहीं, 20 अगस्त के बाद एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में मौसम करवट लेगा और तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
क्या बिहार में फिर से बिगड़ेगा मौसम
आईएमडी (IMD Weather Alert) की ओर से जारी किए गए वेदर अपडेट के अनुसार कल यानी 18 अगस्त को बिहार में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। मौसम विभाग (IMD) पटना के अनुसार कल पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, पूर्वी चंपारण, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में भारी बारिश होने की संभावना है।
विभाग की ओर से यहां के लिए चेतावनी भी जारी की गई है। इस दौरान विभाग ने बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। सा ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
झारखंड में छाए रहेंगे बादल
विभाग की ओर से जो वेदर अपडेट (weather alert) जारी किया गया है उसमें लगाए पूर्वानुमान के अनुसार आगामी चार दिनों तक झारखंड राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाए रहने वाले हैं।
इसके अलावा यहां पर दो-तीन दिनों में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) भी हो सकती है। विभाग की ओर से इस दौरान लोगों को सावधान रहने के लिए भी कहा गया है, क्योंकि आगामी समय में बिजली गिरने की भी संभावना विभाग ने जताई है।
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की ओर से जारी वेदर अपडेट के अनुसार उत्तराखंड में एक बारी फिर मौसम बदलने वाला है। ऐसे में विभाग ने यहां भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल व चंपावत में काफी तेज बारिश होने की संभावना है। ऐसे में यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विभाग ने लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा है।
क्या हिमाचल में राहत देगा मौसम
विभाग की ओर से जो वेदर अपडेट जारी किया गया है। उसके अनुसार हिमाचल (Weather Alert Himachal Pardesh) वासियों को कुछ राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग शिमला के अनुसार हिमाचल में सिर्फ कांगड़ा जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान यहां के लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।
जानें मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश के लिए मौसम विभाग (MP Weather alert) की ओर से एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान विभाग में यहां के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
भारत मौसम विभाग के अनुसार कल खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, देवास और बड़वानी क्षेत्र में काफी तेज बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने इसके अलावा शिवपुरी, सागर, सतना, शहडोल, भोपाल और अगर- मालवा में भी बिजली गिरने और हल्की से मध्य बारिश होने की चेतावनी दी है।
राजस्थान के इन क्षेत्रों में होगी बारिश
विभाग (Rajasthan me barish) की ओर से जो पूर्वानुमान लगाया गया है उसके मुताबिक कल यानी 18 अगस्त को उदयपुर, सिरोही, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा में हल्की से मध्य बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में तेज हवा चलने के भी आसार हैं।