Weather Alert : मौजूदा समय में हरियाणा, राजस्थान प्रदेश की कई जिलों में जोरदार ठंड पड़ रहा है। और कई जगहों पर घना कोहरा भी छाया रहा। राजस्थान प्रदेश में ठंडी हवा बह रही है और मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान प्रदेश में मौसम एक बार फिर अचानक से बदलाव देखने को मिला है।
राजस्थान प्रदेश में अगले तीन दिन बारिश को लेकर अलर्ट
बता दें कि प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिन तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया। अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम लिए जानते हैं।
राजस्थान कल मौसम कैसा होगा
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान प्रदेश में कल यानी 23 दिसंबर 2024 को प्रदेश के धौलपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, जयपुर, चूरू, सीकर, झुंझुनू और हनुमानगढ़ जिले में बारिश होने की उम्मीद जताई है।
राजस्थान 24 दिसंबर 2024 का मौसम
24 दिसंबर 2024 राजस्थान में मौसम को लेकर मौसम विभाग के मुताबिक बांसवाड़ा और बारां चलो मैं येलो अलर्ट जारी हुआ है।
राजस्थान 25 दिसंबर को मौसम अपडेट
मौसम विभाग ने राजस्थान प्रदेश में 25 दिसंबर को कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया। जिसमें उदयपुर, जालौर, सिरोही, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़, राजसमंद, पाली और अजमेर जिले शामिल है।
प्रदेश में 2 पश्चिमी विक्षोभ विकसित
राजस्थान प्रदेश में जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक एक के बाद एक 2 पश्चिमी विक्षोभ विकसित होने जा रहे हैं। जिसमें पहला कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 23 से लेकर 24 दिसम्बर प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी भागों में रहेगा जिसके चलते कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के साथ-साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना।
वही मौसम विभाग के मुताबिक एक और नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जोकि 26 से 27 दिसंबर के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में एक्टिव होने की प्रबल संभावनाएं जताई है और इस दौरान बादल गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश दिखाई दे सकती है।
हरियाणा राज्य में मौसम कैसा रहेगा
वहीं दूसरी और हरियाणा प्रदेश में भी ठंडी हवा चल रही है। जिस कारण से प्रदेश के 15 जिलों में घना कोहरा का येलो अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा प्रदेश में कल 23 दिसंबर को कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई है। बारिश के बाद हरियाणा प्रदेश में ठंड एक बार फिर से लौटेगी। जिसके चलते हरियाणा प्रदेश में आगामी दिनों में ठंड और बढ़ेगा।
हरियाणा प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग के मुताबिक आज रात्रि के समय से हवा में बदलाव होने से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और प्रदेश के दक्षिण व पश्चिमी हिस्सों में 23 दिसंबर को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के उम्मीद जताया है। वही 24 से 26 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहेगा।