weather update : देश में इन दिनों लगातार मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। देश के अधिकतर राज्यों में लोगों को मानसून की मार झेलनी पड़ रही है। इस बीच कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश (UP weather alert) के 17 जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन के चलते लोगों को जान व माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस बीच भारत मौसम विभाग (IMD weather update) की ओर से कल को रहने वाले मौसम के बारे में अपडेट जारी किया गया है। भारत मौसम विभाग ने बताया है कि कल यानी 1 सप्ताह तक देश के विभिन्न राज्यों में मौसम कैसा रहेगा। विभाग ने इस दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश (MP weather news) और उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए अलर्ट घोषित किया है।
भारत मौसम विभाग में लेटेस्ट वेदर अपडेट जारी किया है। इस वेदर अपडेट (weather update) के अनुसार कल देश के कई राज्यों में मौसम बिगड़ने वाला है। वहीं, विभाग ने यह भी पूर्वानुमान लगाया है कि 1 सितंबर से लेकर 4 सितंबर तक लोगों को कई स्थानों पर भारी बारिश (Rain alert tomorrow) का सामना करना पड़ेगा।
महाराष्ट्र, गुजरात के साथ-साथ दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में भी मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला है। अगस्त महीने की आखिरी दिन विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देशभर में बारिश (IMD rain alert) देखने को मिलेगी।
ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि सितंबर महीने की शुरुआत भी काफी तेज बारिश के साथ हो सकती है। लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली रहेगी। हालांकि जलभराव के चलते कई क्षेत्रों में लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा।
लोगों से की जा रही यह अपील
भारत मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में बादल छाए रहेंगे और इस दौरान दिल्ली व एनसीआर (NCR ka mausam), हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार (bihar ka mausam) में काफी तेज बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, कई क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी आशंका विभाग की ओर से जताई गई है। विभाग ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
इसके अलावा अगर हम बात पहाड़ी राज्यों में मौसम (mausam ki khabar) की करें तो कल उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बादल फटने और लैंडस्लाइड होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ गुजरात व महाराष्ट्र में 1 सितंबर के लिए भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं।
मानसून अभी भी पूरी तरह एक्टिव
आईएमडी (IMD weather news) की ओर से जारी वेदर अपडेट के अनुसार पूर्वोत्तर के राज्य असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मेघालय, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में भी कल तेज हवाओं के साथ मानसून (monsoon update) पूरी तरह सक्रिय रहने वाला है कुछ ऐसा ही मौसम का हाल केरल कर्नाटक तमिलनाडु आंध्र प्रदेश छत्तीसगढ़ झारखंड मध्य प्रदेश (MP ka mausam) और तमिलनाडु में भी देखने को मिल सकता है।
जानें दिल्ली और एनसीआर में कल कैसा रहेगा मौसम
अभी कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली (delhi weather news) व एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली हुई है। हालांकि आज नोएडा (noida ka mausam) व गाजियाबाद में धूप निकलने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा है।
इस बीच भारत मौसम विभाग की ओर से कल के मौसम को लेकर जो पूर्वानुमान लगाया गया है, उसके अनुसार राजधानी दिल्ली में काफी तेज बारिश होने की संभावना है। विभाग का यह भी कहना है कि 3 सितंबर तक राजधानी दिल्ली व एनसीआर (Delhi NCR ka mausam) क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।
ऐसे में यहां का अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान की आशंका
आईएमडी की ओर से जो वेदर अपडेट जारी किया गया है, उसके अनुसार 1 सितंबर को उत्तर प्रदेश (UP weather tomorrow) के विभिन्न क्षेत्रों में तेज हवा व तूफान के साथ भयंकर बारिश होने के आसार हैं।
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी जिलों में आईएमडी की ओर से बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, इस दौरान राजधानी लखनऊ, अयोध्या, आगरा, मेरठ, नोएडा, कानपुर (kanpur ka mausam) व गाजियाबाद जिले में बादल छाए रहेंगे और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी देखने को मिलेगी।
बिहार में भारी बारिश के आसार
भारत मौसम विभाग में जो वेदर अपडेट (kal ak mausam 1 sept) जारी किया गया है, उसके अनुसार कल बिहार के कई जिलों में भयंकर बारिश होने के आसार हैं। आईएमडी (IMD) ने 4 सितंबर तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
भारत मौसम विभाग के अनुसार कल यानी 1 सितंबर को बिहार (Bihar weather news) के पटना, गया, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, बेगूसराय, जहानाबाद, लखीसराय, बांका, भागलपुर, जमुई, पश्चिमी चंपारण, मुंगेर, पूर्वी चंपारण, सिवान, गोपालगंज, सारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, वैशाली, शिवहर, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, भभुआ, रोहतास, अरवल क्षेत्र में बारिश होने के आसार हैं।
राजस्थान में सक्रिय रहेगा मानसून
बीते 24 घंटे में राजस्थान (rajasthan ka mausam) में काफी ज्यादा बारिश देखने को मिली है।आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजस्थान में सामान्य से 53% बारिश ज्यादा हुई है। वहीं, राजस्थान (rajasthan weather news) के 17 जिलों में काफी ज्यादा बारिश तो 5 जिलों में सामान्य बारिश हुई है।
भारत मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में राजस्थान के कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। विभाग ने इस दौरान भारी बारिश होने का भी अलर्ट (rain alert tomorrow) जारी किया है।
वहीं, पूर्वी राजस्थान के कई भागों में आने वाले 5 से 6 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके अलावा राजस्थान के दक्षिणी और दक्षिण पूर्वी भागों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड में फिर हो सकती है तबाही
उत्तराखंड (uttarakhand ka mausam) में इस बार मानसून के दौरान हालात काफी बिगड़े हुए हैं। वहीं, बीते दिनों रुद्रप्रयाग और चमोली क्षेत्र में बादल फटने से हालात काफी बिगड़ चुके हैं।
वहीं, इस बीच आईएमडी (IMD weather alert) ने जो वेदर अपडेट जारी किया है, उसके अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों तक उत्तराखंड में तेज बारिश हो सकती है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
