Rajasthan Weather Updates : बीते कई दिनों से राजस्थान में बारिश का सिलसिला थमा हुआ था और अब एक बार फिर राजस्थान में बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी अगले कुछ दिनों तक राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है और हाल ही में राजस्थान के 10 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट (IMD rain Alert) जारी किया गया है।
वैसे तो देश अलग-अलग हिस्सों से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी भी कई हिस्सों जोरदार बारिश हो रही है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी राजस्थान (Rajasthan Weather Updates) के 10 जिलों में बारिश तबाही मचाने वाली है। इसके लिए आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं राजस्थान के मौसम के बारे में।
कब जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग (IMD Rain Updates) का कहना है कि राजस्थान के बांसवाड़ा, झालावाड़ और प्रतापगढ़ जिले में 28-29-30 और 01 अक्टूबर को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 7 अन्य जिलों में भी बारिश (Rajasthan Rain Alert) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
बीते दिनों भी बूंदी और करौली जिले में झमाझम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के 10 जिलों में एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट दिया गया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
किन जिलों में बारिश को लेकर किया अलर्ट
दरअसल, बता दें कि बंगाल की खाड़ी में एक नया परिसंचरण तंत्र एक्टिव (circulatory system active) होने के चलते राजस्थान में बारिश शुरू हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि बारां और कोटा जिले में 28-29-30 सितंबर को बारिश की चेतावनी है, वहीं, दूसरी ओर चित्तौड़गढ़, सलूम्बर, डूंगरपुर और उदयपुर जिले में 28-29 सितंबर और 01 अक्टूबर को बारिश को लेकर अलर्ट दिया गया है।
सिरोही में भी बनी बारिश की संभावना
साथ ही सिरोही जिले में 01 अक्टूबर को बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि इन जिलों से सटे जिलों में भी बारिश होने की संभावना है। इन सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्टजारी किया गया है, ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश (Rajasthan Rain Updates) हो सकती है, इस दौरान किसी भी जिले में तेज बारिश की चेतावनी नहीं है।
न्यूनतम तापमान में आई गिरावट
दरअसल, राजस्थान (Rajathan Me Barish) में कई दिनों से छुटपूट बारिश देखी जा रही है। वहीं, कुछ हिस्सों में तेज धूप हो रही है। ऐसे में किसानों के लिए हल्की बारिश फायदेमंद हो सकती है। वैसे तो राजस्थान से मानसून पूरी तरह से विदा हो चुका है। तो मानसून की विदाई के बाद अब मानसूनी बारिश नहीं होगी। ऐसे में राजस्थान के ज्यादातर जिलों में रात का ताममान 4-5 डिग्री सेल्सियस गिर गया है। इस वजह से अब रात में हल्की सर्द महसूस होने लगी है।
3 अक्टूबर तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD Rain Alert In Rajasthan) का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान के किसी भी जिले में बारिश को लेकर अलर्ट जारी नहीं किया गया है। बीते दिनों पूरे प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं दर्ज हुई। हालांकि, बीते दिनों 27 सितंबर से एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है, तो ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले 3 अक्टूबर तक बारिश जारी रह सकती है।