Rain High Alert उत्तर भारत के लिए काफी ज्यादा खतरनाक है आने वाले कुछ दिन। जी हां मौसम विभाग की तरफ से जारी की जा रही जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 30 जिले और राजस्थान के कुल 17 जिले में बारिश की वजह से हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ कई और राज्यों में भी आज भारी बारिश देखने को मिलने वाली है।
हाल ही में सामने आ रही है अपडेट के मुताबिक बरसात का अपनी चारों तरफ तूफान मचा रहा है। ऐसे में सरकार ने उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की वजह से हाई अलर्ट जारी किए हैं साथ ही साथ राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों को विशेष रूप से चेतावनी दी है।
राजस्थान के 5 जिलों में हाई अलर्ट Rain High Alert
सामने आ रही डिटेल्स के मुताबिक आपको बता दे उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश की वजह से हाई अलर्ट जारी किया गया है। वही 11 अगस्त और 12 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कुल 30 जिलों में खतरनाक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से राजस्थान के लिए कुल 17 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है जिनमें पांच जिले विशेष कर चुने गए हैं। केवल इतना ही नहीं बल्कि 17 जनपदों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश के लिए भी जारी हुआ अलर्ट
वहीं अगर हम बात करें उत्तर प्रदेश बिहार जैसे राज्यों की तो मौसम विभाग का साफ कहना है कि 11 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक इन राज्यों में भी बहुत ज्यादा बारिश होगी। ऐसे में उत्तर प्रदेश के रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही साथ मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के निवासियों को ज्यादा से ज्यादा समय अपने घर पर रहने को कहा है। बच्चों और बच्चों को शेखावास अनुरोध किया जा रहा है कि घर से बाहर ना आए बारिश और तूफान कभी भी अपना कोहराम मचा सकते हैं।
उत्तर भारत के इन राज्यों में दिखेगा मौसम का कोहराम
केवल इतना ही नहीं बल्कि आपको बता दे फिलहाल पूरा उत्तर भारत बारिश की वजह से बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना कर रहा है जिसमें विशेष कुछ राज्यों के नाम शामिल किए गए हैं। 11 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक भारत के इन राज्यों पर बारिश की वजह से विशेष खतरा मंडरा रहा है जिन में बिहार पश्चिम बंगाल झारखंड तमिलनाडु केरल चंडीगढ़ पंजाब उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश समिति कई और राज्य भी शामिल है जहां भारी बारिश होने की संभावना है।