IMD Weather : देशभर में इन दिनों मौसम लगातार परिवर्तनशील बना हुआ है। वर्तमान में देश के कई राज्यों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। ऐसे में आज देश के कई राज्यों में एक बार फिर से बारिश देखने को मिल रही है। वहीं, कई जगह पर उमस से भी लोग परेशान हो रहे हैं। भारत मौसम विभाग (IMD) की ओर से वेदर अपडेट जारी कर बताया गया है कि आज देश के विभिन्न राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है।
बीते कुछ दिनों से देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में मानसून के दूसरे चक्र का असर पूरे भारत में देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति भी बनी हुई है। ऐसे में आज का वेदर अपडेट लोगों के लिए कैसा रहने वाला है यह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर।
कई राज्यों में बारिश का दौर जारी
कुछ राज्यों में तो पिछले कुछ दिनों से बरसात जारी है। ऐसे में वहां पर जान व माल का नुकसान भी हुआ है। कई जगहों पर भारी बारिश (Heavy Rain) और नदियों में आए उफान के कारण पुल भी बह गए है। यूपी हरियाणा में जमकर बारिश हो रही है।
वहीं, एनडीआरएफ के दल बचाव कार्य में इस दौरान लगातार लगे हुए हैं। आज के वेदर अपडेट के मुताबिक आज यानी 30 अगस्त को भी कई राज्यों में लोगों को बारिश का सामना करना पड़ सकता है।
जानें दिल्ली व एनसीआर के मौसम का हाल
पिछले कई दिनों से राजधानी दिल्ली व एनसीआर (Delhi NCR Rains) में बारिश का दौर जारी है। बीते दिन यानी शुक्रवार को भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व एनसीआर में बारिश दर्ज की गई है। ऐसे में एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है।
IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
वहीं, कुछ निचले क्षेत्र में जलभराव के चलते आम जन को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आज यानी शनिवार को लेकर जो वेदर अपडेट भारत मौसम विभाग की ओर से किया गया है उसके अनुसार आज एक बार दोबारा राजधानी में बारिश होने के आसार हैं।
आज यानी 30 अगस्त के लिए आईएमडी ने पूर्वी, मध्य, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली व शाहदरा क्षेत्र में बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, राजधानी के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
यूपी में बरसेंगे बदरा
भारत मौसम विभाग (IMD Rains) की ओर से जारी वेदर अपडेट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज एक बार फिर से भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग की ओर से इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
आईएमडी के अपडेट के मुताबिक आज यानी 30 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में जबरदस्त बारिश होने की संभावना है। वहीं, बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के 17 जिले बाढ़ग्रस्त हो चुके हैं।
बिहार में बिगड़ा मौसम
बिहार में भी मानसून (Monsoon Rains) का जोर दिख रहा है। कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश में हालात काफी बिगड़े हुए हैं। निचले क्षेत्र और नदियों के साथ वाले एरिया में बाढ़ की स्थिति है। ऐसे में विभाग की ओर से जो आज यानी शनिवार के मौसम को लेकर अपडेट किया गया है, उसके चलते लोगों की चिंता बढ़ गई है।
बिहार में तेज बारिश का अलर्ट
आईएमडी (IMD Rains) ने आज एक बार फिर से बिहार के कुछ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग की ओर से आज यानी 30 अगस्त के लिए पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज व भागलपुर में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका विभाग ने जताई है।
राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय
कुछ दिनों पहले जहां राजस्थान (rajasthan rain alert) वासियों को गर्मी व उमस का सामना करना पड़ रहा था। वहीं, वर्तमान में हालात एकदम विपरीत नजर आ रहे है। प्रदेश में मानसून के बार फिर से काफी सक्रिय नजर आ रहा है। ऐसे में कई शहरों में जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है। कुछ जिलों में बीते कई दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है।
ऐसे में भारत मौसम विभाग की ओर से जो आज के लिए वेदर अपडेट जारी किया गया है उसके अनुसार प्रदेशभर में 30 अगस्त से 4 सितंबर तक बारिश होने की संभावना नजर आ रही है। वहीं, 4 सितंबर के बाद लोगों को लगातार हो रही बारिश से कुछ राहत अवश्य मिल सकती है।
पंजाब में बिगड़ता मौसम बन रहा परेशानी
पिछले कुछ दिनों से जो मौसम के मिजाज हैं, उससे पंजाब वासी काफी परेशान है। सूबे में बीते कई दिनों से लगातार बारिश (barish alert) का सिलसिला जारी है। ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ आ गई है। इससे आमजन जीवन काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है।
वहीं, आज यानी 30 अगस्त के लिए भी विभाग ने पंजाब में काफी तेज बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग की ओर से यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि लोगों की परेशानी ओर ज्यादा बढ़ सकती हैं।
वहीं, देश के अन्य राज्यों में भी आज बारिश से लोगों को परेशानी हो सकती है। भारत मौसम विभाग ने आज यानी 30 अगस्त के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और तटीय कर्नाटक में काफी तेज बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में विभाग की ओर से यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।