IMD Monsoon Update : मानसूनी बारिश का असर देश भर में देखने को मिल रहा है। लगातार हो रही इस बारिश की वजह से देश के कई इलाकों में बाढ़ आने का खतरा बना हुआ है वहीं कई इलाकों में तापमान में भी काफी गिरावट आई है। चलिए खबर में जानते हैं दिल्ली-एनसीआर तथा यूपी-बिहार में कल कैसा रहने वाला है मौसम।
देश में मानसूनी बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं। पिछले काफी दिनों से ही अलग अलग राज्यों में बारिश हो रही है। इसी के चलते हुए मौसम विभाग ने कल के मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है तथा बताया है कि कल दिल्ली, नोएडा तथा गुरुग्राम में कई इलाकों पर बरसात हो सकती है। राजधानी दिल्ली में कल अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
अगर देश के अन्य राज्यों की बात करें तो बिहार, असम, उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश समेत कई जगहों पर तेज बरसात को लेकर विभाग की तरफ से पूर्वानुमान जारी किया गया है। यह जानते हैं आपके यहां कल कैसा रहने वाला है।
उत्तराखंड का मौसम
आईएमडी द्वारा (weather update) जारी किए गए अपडेट के अनुसार कल 17 जुलाई के दिन उत्तराखंड में तेज बरसात होने का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी से उठने वाली नमी भरी हवाओं ने राज्य में बरसात की है। इसी के चलते मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग तथा बागेश्वर जैसे जिलों में भी ताबड़तोड़ बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी इलाकों में भी बादल फटने का खतरा बना हुआ है।
MP सहित इन राज्यों में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग (Weather Update) का कहना है कि कल से 19 जुलाई यानी अगले तीन दिन तक एमपी में तेज बरसात होने की संभावना है। छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में कल और परसों तक बारिश हो सकती है। दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी के समीप अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 17 जुलाई को तेज बरसात होने के आसार हैं। ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 16 और 19 से 21 जुलाई के बीच बरसात होने का पूर्वानुमान है।
बिहार में भी बारिश को लेकर अलर्ट
बिहार के मौसम को लेकर भी विभाग की तरफ से अपडेट जारी किया गया है। अगलें 24 घंटों में कैमूर, बक्सर, औरंगाबाद और अरवल, रोहतास, कैमूर, भोजपुर,में तेज बरसात हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, यहां तेज हवा और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। विभाग (IMD Alert) की तरफ से लोगो को सावधान रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, गोपालगंज, सारण, पटना, नालंदा, नवादा और जमुई में हल्की से मध्यम बरसात की संभावना जताई गई है।
उत्तर प्रदेश का मौसम
IMD द्वारा जारी किए अपडेट के अनुसार यूपी (UP Weather) में अगले 24 घंटे में मुजफ्फरनगर, सिद्धार्थ नगर, लखनऊ, सीतापुर, गोंडा, बाराबंकी, कानपुर, फतेहपुर, कौशांबी, मऊ, देवरिया, बस्ती और गोरखपुर, मोरादाबाद, पीलीभीत, बिजनौर, सहारनपुर, रायबरेली, रामपुर, खेरी, सीतापुर, हरदोई, में तेज बरसात की संभावना है।