IMD Weather Update : उत्तर भारत में मौसम ने अचानक करवट ली है। अब अगले 24 घंटे में यूपी, बिहार और राजस्थान सहित दिल्ली एनसीआर (delhi NCR weather update) में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में झमाझम बारिश का दौर अब जारी रहेगा, इससे कई जगह जलभराव की भी आशंका है। आइये जानते हैं मौसम से जुड़ा ताजा अपडेट।
इस महीने में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश से मौसम (IMD weather alert) सुहावना हो चुका है। पहाड़ी, मैदानी और रेतीले इलाकों में भी मानसून का असर देखने को मिल रहा है।
अब यूपी (UP ka mausam), बिहार, दिल्ली एनसीआर और राजस्थान में फिर से बारिश कहर बरपाएगी। अगले 24 घंटों में इन राज्यों में मूसलाधार बारिश से कई इलाके जलमग्न होंगे। भारी बारिश (weather tomorrow) से तापमान में भी तगड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। कई जिलों में वज्रपात की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।
यूपी में झमाझम बारिश से जलभराव की आशंका-
उत्तर प्रदेश में कल 26 जुलाई (26 july ka mausam) को लखनऊ से लेकर प्रयागराज, इटावा, कानपुर, शामली तक भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान पूर्वी व पश्चिमी यूपी (UP weather news) के कई जिलों में तगड़ी बारिश से जलभराव व वज्रपात होने की संभावना है। लोगों से बचाव के उपाय करने की अपील की जा रही है। मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद स्थानीय प्रशासन भी चौकस हो गया है।
दिल्ली-एनसीआर में तापमान में आएगी गिरावट-
दिल्ली एनसीआर (delhi NCR weather tomorrow) की बात करें तो यहां कल 26 जुलाई को बारिश के बाद दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा (noida ka mausam), गाजियाबाद, फरीदाबाद व गुरुग्राम में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर भी बारिश के बाद पारा गिरेगा।
बिहार के इन जिलों में बारिश की चेतावनी
IMD के अनुसार कल यहां के 18 से अधिक जिलों में बारिश (IMD rain alert) होने की संभावना है। इनमें पटना, गया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, खगड़िया, भागलपुर, बांका, कटिहार, सहारसा, नालंदा, जहानाबाद, समस्तीपुर, बेगूसराय, शेखपुरा, नवादा, जमुई, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, दरभंगा आदि हैं। यहां हल्की बारिश (bihar rain alert) के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में वज्रपात की संभावना –
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मानसून (monsoon update) का असर अभी खत्म नहीं हुआ है। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र है। जोकि आज तीव्र होकर दबाव में बदल चुका है। इसके अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल के तटीय हिस्से व इसके सटे उत्तर ओडिशा, झारखंड (jharkhand ka mausam) की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। इससे दक्षिण पूर्वी राजस्थान (rajasthan weather) के कुछ भागों में भारी बारिश होने की संभावना है।
पहाड़ी इलाकों में भी होगी जमकर बारिश-
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में यूपी, बिहार, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर व पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश (rain alert 26 july 2025) को लेकर अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी इलाकों में मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश (HP ka mausam) व उत्तराखंड शामिल हैं। यहां कल शनिवार 26 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक लगातार छह दिन कई जिलों में भारी बारिश होगी।
इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR ka mausam) के मौसम में भी तगड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अब दिल्ली में कई जगह बूंदाबांदी तो कई जगह तगड़ी बारिश होगी। आईएमडी ने उत्तराखंड (uttrakhand weather news) के लिए 26 जुलाई 2025 को बारिश को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश-
हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी और सिरमौर जिलों में कल भारी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद कुल्लू, कांगड़ा, मनाली, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी में भी तगड़ी बारिश (himachal rain alert) होगी। 27, 28 और 29 जुलाई को सोलन और सिरमौर सहित फिर से हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट मौसम विभाग (weather department) की ओर से जारी किया गया है। हिमाचल में कुछ दिन पहले की बारिश से प्रदेश में कई जगह नुकसान की भी सूचनाएं हैं। 
उत्तराखंड में हो सकता है भू स्खलन-
IMD के अनुसार उत्तराखंड (uttrakhand ka mausam) में 26 जुलाई को देहरादून, नैनीताल में मानसूनी बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू होगा और यह अगले कई दिनों तक जारी रहेगा। खासकर उत्तराखंड में तगड़ी बारिश (IMD rain alert) के आसार हैं। कई जगह वज्रपात हो सकता है तो कुछ जगह भू स्खलन की संभावना है।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		