Rain Alert : देशभर में चारों तरफ तेज बरसात का दौर बना हुआ है। लगातार हो रही बरसात को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने भी अगले दिनों के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 से 36 घंटें उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में ताबड़तोड़ बरसात हो सकती है। मौसम विभाग की तरफ से अगले 2 से तीन दिन के मौसम को लेकर कई जगहों पर तेज बारिश से जुड़ा अलर्ट जारी किया है।
सावन महीने की शुरुआत से ही देश भर के कई राज्यों में लगातार बरसात का दौर चला हुआ है। ताबड़तोड़ बरसात की वजह से उत्तराखंड, एमपी तथा उत्तर प्रदेश में कई नदियों का जल सत्र बढ़ गया है। जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ आने का खतरा बना हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से कल यानी 31 जुलाई के दिन भी देश के कई राज्यों में ताबड़तोड़ बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं।
दिल्ली में कल मौसम कैसा रहेगा
मौसम विभाग (Delhi Weather) का कहना है कि कल दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे एवं कई जगहों पर मध्यम स्तर की बरसात होने की संभावना है। जिनमें लक्ष्मी नगर, रोहिणी, पीतमपुरा, दक्षिणी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली तथा आनंद विहार शामिल है। मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि दिल्ली एनसीआर में होने वाली इस बरसात की वजह से तापमान में गिरावट आएगी तथा लोगों को उमस से राहत मिलेगी।
कल कुछ इस तरह का रहेगा उत्तर प्रदेश में मौसम?
उत्तर प्रदेश के मौसम (UP Weather) को लेकर आईएमडी द्वारा बड़ा अपडेट जारी किया गया है। मौसम विभाग की तरफ से कल यानी 31 जुलाई को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बरसात के साथ बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग का कहना है कि ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, झांसी, जालौन तथा आगरा में भयंकर से भी भयंकर बरसात होने की आशंका है। इनके अलावा हरदोई, बरेली, अलीगढ़, बिजनौर, सहारनपुर, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव, चित्रकूट तथा कानपुर में हल्की से मध्य बरसात होने की संभावना है।
बिहार का मौसम
आईएमडी की तरफ से बिहार (Bihar ka mausam) में कल के मौसम को लेकर भी बड़ा अपडेट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि कल, 31 जुलाई को बिहार के नालंदा, गया, बेगूसराय, खगड़िया, शेखपुरा, किशनगंज, सुपौल, अररिया तथा पटना में भारी से भी भारी बरसात हो सकती है। इसके अलावा बिहार के कई इलाकों में कल की बारिश होने की भी संभावना है जिनमें बांका, वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज, सारण, भोजपुर, बक्सर, रोहतास,मधुबनी, सीतामढ़ी शामिल है।
राजस्थान का मौसम कल कैसा रहेगा?
IMD की तरफ से 31 जुलाई को राजस्थान के बूंदी, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा और बारन में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, नागौर, अजमेर, टोंक, चुरु, पाली, भिलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ में मध्यम से भारी बारिश, वज्रपात और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट है।
एमपी में कल मौसम कैसा रहेगा
आईएमडी की तरफ से एमपी (MP Weather) में 31 जुलाई को 15 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भिंड, शिवपुरी, मोरेना, विदिशा, अशोकनगर, सागर, रायसेन, अशोक नगर, सीहोर, होशंगाबाद, सागर, छतरपुर शामिल हैं। इसके अलावा ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, टीकमगढ़, निवाड़ी में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल प्रदेश का मौसम
हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई के लिए मूसलाधार बारिश का अलर्ट (Weather News) जारी किया गया है। आईएमडी के मुताबिक शिमला, कांगड़ा, मंडी, ऊना और कुल्लू में मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से इस दौरान सावधान रहने के लिए कहा गया है।
कल यानि 31 जुलाई देश के विभिन्न शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहेगा
राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 27°C हो सकता है, मुंबई में अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 28°C हो सकता है, जबकि कोलकाता में अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 27°C के आसपास रह सकता है, बात करें चेन्नई के तापमान की तो यहां पर 37°C तक अधिकतम तापमान और 28°C तक न्यूनतम तापमान रह सकता है इनके अलावा शिमला में अधिकतम तापमान 22°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहने के आसार है।
उत्तराखंड का मौसम
मौसम विभाग (IMD Alert) ने उत्तराखंड में कल के लिए फिर से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, चमोली, नैनीताल,पिथौरागढ़, बागेश्वर में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
गुजरात और महाराष्ट्र में मौसम कैसा रहेगा
गुजरात और महाराष्ट्र में 31 जुलाई से अगले 7 दिनों तक मध्यम से भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। अहमदाबाद के आसपास इलाकों में तीन दिन से लगातार बारिश (Rain Alert) हो रही है जिससे कई घरों में पानी घुस गया है।
दक्षिणी राज्यों का मौसम
कल से लेकर अगलें सात दिनों (weather updates) तक केरल और माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और तेलंगाना में अधिकांश/कई इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। वहीं,अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज सतही हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है।