IMD Rain Alert : राजस्थान में मौसम के मिजाज एक बार फिर से बदल गए हैं। पिछले कई दिनों से राजस्थान में बढ़ते तापमान ने सारी हदें पार कर दी थी। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं, इस बीच मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर से वेदर अपडेट जारी किया गया है। वेदर अपडेट के अनुसार राजस्थान वासियों को जल्द ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
वैसे तो देश में इस बार मानसून की दस्तक समय से पहले ही हो गई थी। हालांकि इसके बावजूद कुछ समय बाद मानसून की रफ्तार पर ब्रेक लग गए थे।
इसका असर उत्तर भारत के राज्यों के मौसम (IMD Rain) पर साफ दिखाई देने लगा था। उत्तर भारत के कई प्रदेशों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था।
ऐसे में अब एक बार फिर मानसून की गति में बढ़त दर्ज की जा रही है। इसके चलते देश में एक बार दोबारा मौसम में बदलाव साफ दिखाई दे रहा है। ऐसे में इसका असर राजस्थान के मौसम पर भी पड़ा है। चलिए जानते हैं कि राजस्थान के लोगों को भयंकर गर्मी से राहत मिलने वाला समय कौनसा है।
अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान जारी
भारतीय मौसम विभाग की ओर से वेदर अपडेट जारी किया गया है। इस वेदर अपडेट में बताया गया है कि आने वाले समय में देश के विभिन्न हिस्सों समेत राजस्थान में मौसम कैसा रहने वाला है। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आगामी 24 घंटों में राजस्थान में मौसम किस ओर करवट लेगा तो पढ़े हमारी पूरी खबर।
विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आने वाले समय में राजस्थान में मौसम (IMD Rain) कैसा रहने वाला है। विभाग की ओर से आगामी 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग की ओर से जारी अलर्ट वाले जिलों में राजस्थान के 26 जिले शामिल हैं, जिनमें ये येलो अलर्ट है। इसके अलावा विभाग की ओर से यह भी संभावना जताई गई है कि इस दौरान कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कई क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है।
बिजली गिरने के साथ हुई बारिश
भारतीय मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि पिछले कुछ समय में पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में कई जगहों पर बादल गर्जने व बिजली गिरने के साथ ही बारिश भी देखने को मिली है। इस दौरान अगर आंकड़ों (IMD Rain) पर नजर डालें तो प्री-मानसून की सबसे ज्यादा बारिश सीकर में दर्ज की गई है।
आंकड़ों के अनुसार यहां पर 74 मिलीमीटर दबारिश हुई है। वहीं, इस दौरान सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस के साथ बाड़मेर (IMD Rain) में दर्ज हुआ है। वहीं, सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस के साथ जैसलमेर में दर्ज किया गया है।
वेदर को लेकर जारी किया गया अपडेट
भारतीय मौसम विभाग की ओर से जो वेदर अपडेट दिया गया है उसके मुताबिक अभी प्रदेश में प्री मानसून (IMD Rain Alert) बारिश का प्रभाव और ज्यादा तेज होने वाला है। यहां 17 जून से 22 जून तक कोटा संभाग के साथ-साथ राजस्थान के कई अन्य संभागों में भी तेज रफ्तार हवा के साथ बारिश का दौर जारी रहने वाला है।
जानें आगामी 24 घंटे का मौसम
भारतीय मौसम विभाग की ओर से जो वेदर अपडेट जारी किया गया है उसके मुताबिक आगामी 24 घंटे के लिए राजस्थान के 26 जिलों में येलो अलर्ट (IMD Rain) जारी किया है। विभाग की ओर से बताया गया है कि इस दौरान अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्री गंगानगर में बादल गर्जने व बिजली गिरने के साथ ही 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज गति के साथ हवा चलने की संभावना है।
इसके अलाव इस दौरान कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर व बीकानेर संभागों में कुद जगहों पर बारिश भी हो सकती है। कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है
जानें राजस्थान में कहां कितनी बारिश हुई
बीते कुछ समय में राजस्थान के कई शहरों में बारिश दर्ज की गई है। विभाग की ओर से आंकड़ें जारी किए गए हैं और बताया गया है कि कहां कितनी बारिश हुई है7 भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राजस्थान के सीकर में 7 सेंटीमीटर, अजमेंर में 6 सेंटीमीटर, नागौर में 6 सेंटीमीटर, चित्तौड़गढ़ में 5 सेंटीमीटर, हनुमानगढ़ में 5 सेंटीमीटर, बारां में 5 सेंटीमीटी, अलवर में 5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
इसके अलावा झालावाड़ में 5 सेंटीमीटर, झुंझुनूं में 4 सेंटीमीटर, जालौर में 4 सेंटीमीटर, टोंक में 4 सेंटीमीटर, दौसा में 4 सेंटीमीटर, राजसमंद में 3 सेंटीमीटर, सवाईमाधोपुर में 3 सेंटीमीटर, कोटा में 2 सेंटीमीटर, चूरू में 2 सेंटीमीटर, उदयपुर में 2 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, इस दौरान करौली में 2 सेंटीमीटर, पाली व डूंगरपुर में भी 2 सेंटीमीटर व जयपुर में सिर्फ 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।