Rain Alert : नवंबर माह की शुरुआत के साथ ही राज्य के कई हिस्सों में सर्द हवाएं और कोहरे का आगमन ओ गया है। अब मौसम विभाग (IMD Rain Alert ) ने राजस्थान के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में अगले 48 घंटे में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि राजस्थान में बारिश कितने दिनों तक देखने को मिलने वाली है।
राजस्थान के कई जिलों में अभी भी बारिश का दौर अब भी जारी है। अब हाल ही में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में मौसम के करवट लेने का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक अभी राजस्थान (Rajasthan Mausam) में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि राजस्थान का मौसम कैसा बना रहने वाला है।
नया वेदर सिस्टम होगा एक्टिव
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि अगले 48 घंटे बाद यानी 3 नवंबर को एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने के चलते बारिश का सिलसिलला अभी जारी रहने वाला है, जिसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी भागों के उदयपुर व कोटा संभाग में आने वाले 3-4 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है।
बीते दिनों कहां कितनी हुई बारिश
बीते दिनों दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Weather Forecast) में बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस दौरान सबसे अधिक बारिश (IMD Rain Alert) पुरा, बांसवाड़ा में 57 एमएम रिकॉर्ड की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों अरब सागर में जो डिप्रेशन सिस्टम बना हुआ है, वो अभी तक बना हुआ है। जयपुर में सुबह-शाम को शहर फिर कोहरे की चपेट में नजर आया है। इसके अलावा डूंगरपुर में 3.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है व फतेहपुर में 1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है जबकि भीलवाड़ा व करौली में एक एमएम से भी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके साा ही चित्तौड़गढ़ व डबोक में बूंदाबांदी हुई।
अगले तीन दिनों कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान (Rajasthan Rain alert) के जयपुर समेत अन्य जिलों में भी तापमान में गिरावट आई है। कई जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से गिर गया है। इन जिलों में दौसा, चित्तौड़गढ़, बारां, डूंगरपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, पाली, सीकर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, करौली व झुंझुनूं का नाम शामिल है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक आज 1 नवंबर को कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं बारिश (Rajasthan Rain Alert) के आसार है। वहीं, 2 नवंबर को उदयपुर और जोधपुर संभागों में हल्की बोछारें पड़ने के आसार है। वहीं, 3 ओर 4 नवंबर को कोटा, उदयपुर और जोधपुर में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
