Weather Update : देश के ज्यादातार राज्यों में फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी में नया कम दबाव का क्षेत्र बनने से मानसूनी बरिश की गतिविधियों में तेजी आई है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार समेत इन राज्यों में गरज चमक के स अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। चलिए जानते हैं आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल –
देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में पिछले दिनों से कम बारिश हुई है, जिसकी वजह से दिल्ली एनसीआर में उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल करना शुरू कर दिया है। लेकिन आज सुबह से दिल्ली में काले बादल छाए हुए हैं और सुबह बहुत तेज बारिश हुई है। हाल ही में मौसम विभाग ने दिल्ली में मेघ गर्जन और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विभाग (Weather Update) ने दिल्ली में 31 जुलाई तक आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान कई जगहों पर झमाझम बारिश होगी और दिल्लीवालों को गर्मी से राहत मिलेगी। ऐसे में तापमान गिरने की भी संभावना है। 30 जुलाई को को हल्की बारिश होने से मौसम कूल बना रहेगा।
दिल्ली में इस दौरान अधिकतम तापमान (Delhi Tempreature) 29 से 31 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां पर ज्यादातर जगहों पर गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना है।
यूपी में अगले दो तीन दिन कैसा रहेगा मौसम –
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी और पूर्वी यूपी (UP Ka Mausam) में विभिन्न जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में भी कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं हल्की तो कहीं अति भारी बरसात होने की संभावना है। IMD की मानें तो प्रदेश में आने वाले दो तीन दिनों के दौरान मानसूनी बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। इस दोरान बादलों की गरज और बिजली चमकने के साथ कई जगहों पर मूसालधार बारिश होने के आसार हैं।
राजस्थान के इन भागों में होगी अति भारी बारिश –
राजस्थान के मौसम (Rajasthan Mausam) का मिजाज पिछले काफी दिनों से ही बदला हुआ है। मानसून के आने के बाद राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। अब एक बार फिर राजस्थान में मानसून सक्रिय हुआ है। मौसम विभाग ने राजस्थान में आफत की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
IMD ने बताया है कि मध्य प्रदेश के ऊपर बना अवदाब कमजोर होकर कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है। इसके असर से राज्य में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है। आज और कल दोनों ही दि भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी एवं अतिभारी बारिश तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
बिहार में बारिश का कहर –
मौसम विभाग ने ताजा रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि बिहार (Bihar weather) में लगातार 12 घंटे तक अति भारी बारिश होने से ज्यादातर जगहों पर भारी जलभराव हो गया है, जिससे शहर में लंबा जाम लग गया। सड़कों से लेकर रेलवे तक, बाढ़ जैसे हालात ने एक बार फिर मानसून की तैयारियों में प्रशासनिक नाकामी को उजागर कर दिया।
पटना मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के 19 जिलों में गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया है।
आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी उफान पर
आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (APSDMA) ने गोदावरी नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ौतरी हुई है। जिसके चलते नदी के आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा बन रहा है। मौसम विभाग ने नदी के किनारे रहने वालों के सावधान रहने की सलाह दी है। आंध्र प्रदेश के ऊपरी इलाकों में पिछले काफी दिनों से अति भारी बारिश हो रही है जिसके कारण गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है।
