IMD Rain Alert : देश के कई राज्यों में इन दिनों मानसून कहर बरपा रहा है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (IMD Weathr Forecast)का कहना है कि आने वाले दिनों में कई राज्यों में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिल्ली NCR, यूपी, राजस्थान में कल का मौसम कैसा रहने वाला है और आईएमडी ने किन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है।
देश के कई राज्यों में मानसून का प्रकोप जारी है और इस वजह से देश के कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। देशभर में बारिश के चलते कई जिलों के लोगों का जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
मौसम विभाग (IMD Rain Alert)ने आज 30 जुलाई को भी देश के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों का कल का मौसम कैसा रहने वाला है।
राजस्थान के मौसम का हाल
राजस्थान के कुछ जिलों में तो मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश को लेकर रेड (Rajasthan Rain Alert) अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर पुर्वानुमान जताया गया है।
इस दौरान पूरे इलाके में बारिश का रेड अलर्ट (IMD Re Alert) जारी किया गया है। हालांकि, अभी पश्चिमी राजस्थान में मौसम सामान्य बने रहने की संभावना है।
इन 5 राज्यों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग (IMD Weather Forecast)का कहना है कि देशभर के 5 राज्यों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन 5 राज्यों की लिस्ट में मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजधानी दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और बिहार का नाम शामिल है। आईएमडी के मुताबिक इन जगहों पर गरज चमक के साथ तेज बारिश के आसार है।
यूपी के इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा
यूपी के मौसम (UP Ka Mausam) की बात करें तो मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के 6 जिलों में बादल गरजने के साथ ही बिजनी कड़कनें और तेज बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है।
इन जिलों में आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर का नाम शामिल हैं। इसके साथ ही यूपी के अन्य जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट (UP Yellow Alert) जारी किया गया है।
कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम
राजधानी दिल्ली के मौसम (Delhi weather Updates)की बात करें तो दिल्ली में इस समय में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में आज 30 जुलाई और 31 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान इससे तापमान (Delhi Weather Temprature) में गिरावट आने के साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
बिहार में कैसा रहेगा मौसम
वहीं, बिहार (Bihar Weather Alert) के कई जिलों में आज 30 जुलाई को मूसलाधार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर बिहार के इन जिलों में पटना, बेगूसराय, मुंगेर चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, नालंदा, मुंगेर, दरभंगा, सिवान, और मधेपुरा में तेज बारिश के साथ वज्रपात को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है।
मालाबार तट होगी झमाझम बारिश
इसके साथ ही मौसम विभाग (IMD Weather)ने कई ओर जिलों के लिए मूसलाधार बारिश को लेकर संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ समेत उत्तर पूर्वी राज्यों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मालाबर के तटीय इलाके में भी गरज चमक के साथ तेज बरसात को लेकर पुर्वानुमान जताया गया है।