Rain Alert : देशभर में बरसात का दौर चला हुआ है। ताबड़तोड़ बरसात की वजह से कई इलाकों में हालात खराब हो गए हैं। देश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आईएमडी की तरफ से कई राज्यों में भयंकर बरसात से जुड़ा अलर्ट भी जारी हुआ है। आइए खबर में जानते हैं किन-किन राज्यों में बरसात अपना रौद्र रूप दिखाएगी।
बीते कई दिनों से देश भर के कई लाखों में बरसात का दौर चला हुआ है। तेज बरसात की वजह से कई इलाकों में बाढ़ भी आ गई है। पहाड़ी इलाकों में भी बार-बार मौसम बिगड़ने से लोगों की मुसीबतें और भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD Rain Alert ) द्वारा कल के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है तथा बताया है कि किन-किन राज्यों में बरसात हो सकती है।
राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो….
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD Latest Updates) द्वारा जारी किए गए अपडेट को देख तो कल यानी 1 सितंबर के दिन दक्षिणी पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली तथा शाहदरा जैसे इलाकों में बरसात को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है। जिसका मतलब है कि कल दिल्ली में मध्यम से तेज बरसात होने की संभावना है।
तेज बरसात की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था पर भी काफी बुरा असर पड़ने वाला है। आज यानी 31 अगस्त को दोपहर के समय में भी दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए हुए थे आज रात को भी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बरसात होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में कल कुछ इस तरह का रहेगा मौसम
मौसम विभाग की तरफ से अगले कल यानी 1 सितंबर के लिए उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी मूसलाधार बरसात से जुड़ा अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में मूसलाधार बरसात से जुड़ा अलर्ट जारी किया है जिनमें मथुरा, आगरा, अलीगढ़, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, जालौन, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, पीलीभीत, मोरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, महोबा शामिल हैं।
विभाग की तरफ से लोगों से इस दौरान सावधान रहने की अपील की गई है। वहीं, बाढ़ से प्रभावित जिलों में बलिया, बहराइच, बदायूं, चंदौली, फर्रुखाबाद, गोंडा, गाजीपुर, हरदोई, कानपुर नगर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, मेरठ, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, शाहजहांपुर, उन्नाव और वाराणसी शामिल हैं।
उत्तराखंड तथा बिहार के मौसम को लेकर भी IMD ने जारी किया अपडेट
मौसम विभाग की तरफ से उत्तराखंड तथा बिहार के कई इलाकों में कल यानी 1 सितंबर को फिर से ताबड़तोड़ बरसात होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने जिन इलाकों में बरसात का अलर्ट जारी किया है उनमें उत्तराखंड के देहरादून,चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, रुद्रप्रयाग,पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार शामिल हैं। 
बिहार के दरभंगा,सीतामढ़ी,मधुबनी,सुपौल,अररिया, किशनगंज और दक्षिण बिहार के गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है। वहीं खगड़िया, भागलपुर, बेगूसराय, भोजपुर में बाढ़ ने लोगों की मुसीबत बढ़ाकर रख दी है। इस दौरान मौसम विभाग (IMD Alert) ने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है।
एमपी में कल कैसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में कल IMD की तरफ से मूसलाधार बारिश का अलर्ट (Weather in Madhya Pradesh) जारी किया गया है। सिहोर, देवास, खरगोन, उज्जैन, बुरहानपुर, बेतुल, छिंदवाड़ा, हरदा, बालाघाट, सिवनी, खंडवा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।  
झारखंड का मौसम
झारखंड में कल यानी 1 सितंबर को मूसलाधार बारिश (Weather updates) से मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। मौसम विभाग ने रांची, गढ़वा, लातेहार, गुमला, पलामू, सिमडेगा, सरायकेला, गुमला और पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
राजस्थान मे कल कैसा रहेगा मौसम
IMD जयपुर ने 1 सितंबर के लिए जालोर, बाड़मेर, सिरोही, राजसमंद, बांसवाड़ा, जोधपुर, चित्तौड़गढ़ में तेज बरसात की चेतावनी जारी की है। इस दौरान आकाशीय बिजली और वज्रपात की भी चेतावनी भी जारी की गई है।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		