Rain Alert : मौसम लगातार परिवर्तनशील बना हुआ है। देश के अलग-अलग राज्यों में तगड़ी बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर से मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अलग-अलग राज्यों में अगले 24 घंटे आफत की बारिश होने वाली है।
देश में इस बार मानसून सामान्य से अच्छी श्रेणी में बरस रहा है। अब तक बारिश का रिकॉर्ड देखे तो सामान्य से 7% अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग की ओर से एक विस्तृत अलर्ट (Weather Alert) जारी किया गया है।
अलग-अलग राज्यों में अत्यधिक बारिश होने का अनुमान जताया गया है। भारत मौसम विभाग की ओर से बिजली गिरने का अंदेशा भी जताया जा रहा है।
चक्रवाती परिसंचरण और लो प्रेशर एरिया करवाएंगे जमकर बारिश
मानसून की ट्रफ लाइन एक्टिव मोड में चल रही है। दूसरी ओर चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है और लो प्रेशर एरिया (Low Pressure Area) क्रिएट हो रहा है। इसकी वजह से उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे में अलग-अलग राज्यों में घनघौर बारिश देखने को मिलेगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही तगड़ी बारिश
उत्तर प्रदेश में तेज बारिश (UP Rain Alert) का दौर जारी है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एक बार फिर से वेदर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के लिए अगले 24 घंटे में पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में तेज बारिश का अंदेशा जताया जा रहा है।
प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में 28 और 29 जुलाई के लिए अलर्ट है तो पूर्वी और मध्य यूपी में 28, 29 और 30 जुलाई तक का बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।
राजस्थान के लिए वेदर अलर्ट
उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान के लिए भी मौसम विभाग (IMD rains) की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में अत्यधिक बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की ओर से 21 सेंटीमीटर से भी ज्यादा बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।
इसके अलावा कई इलाकों में बिजली गिरने (lightning alert) का भी अंदेशा है। अगले 24 घंटे में राजस्थान में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट है और कुछ जिलों में बहुत ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है। इस बार वैसे भी राजस्थान में मानसून की सामान्य से भी दोगुनी ज्यादा बारिश हो चुकी है।
पंजाब हरियाणा के लिए भी अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की ओर से पंजाब और हरियाणा के लिए भी अगले 24 घंटे बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा में 28 और 29 जुलाई को तेज बारिश होने का अनुमान है जबकि पंजाब में 29 जुलाई को तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
पहाड़ी राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की ओर से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ पहाड़ी राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी राज्यों में भी तेज बारिश देखने को मिल सकती है। मूसलाधार बारिश के कारण लैंडस्लाइड का भी खतरा है। लोगों को सचेत रहने का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तेज बारिश का दौर फिर से आ सकता है।
