UP Rain Alert : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश की गतिविधियां तेज हो गई है। प्रदेश के ज्यादाजर जिलों में फिर से जोरदार बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि कई जगहों पर अति भारी बारिश होने से बाढ़ जैसे हालत भी बन सकते हैं। मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) ने इन 50 जिलों में अत्यधिक बारिश होने की संभावना जताई है। चलिए जानते हैं –
उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है की बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसकी वजह से 25 जुलाई को उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होगा। आईएमडी के ताजा अपडेट के अनुसार उत्तर प्रदेश (Up Weather) में आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होगी।
50 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश –
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि लगभग 50 जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बरसात होने का अनुमान है। इस दौरान कई जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। इसकी शुरुआत मिर्जापुर, प्रयागराज (Prayagraj Mausam), सोनभद्र, वाराणसी (Varanasi Weather) सुमेरपुर वे दक्षिणी जिलों से होगी। इसके बाद लखनऊ, कानपुर, अयोध्या समेत कई जिलों में 25 से 26 जुलाई के बीच जोरदार बारिश होने का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र एक बार फिर से यूपी के मानसून को एक्टिव कर देगा।
लखनऊ में कैसा रहा मौसम –
राजधानी लखनऊ (Lucknow Mausam) समेत कई जिलों में पिछले काफी दिनों से बादलों की आवाजाही बंद है। जिसकी वजह से लोगों को उमेश भरी गर्मी परेशान कर रही है। वही मेरठ में सुबह 9:00 बजे हल्की बारिश दर्ज की गई है। लेकिन उसके बाद दोपहर तक बहुत तेज बारिश की शुरुआत हुई। इसके बाद लगातार 3 घंटे तक मेरठ में तगड़ी बारिश दर्ज की गई। इससे शहर के निचले हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। लोगों के घरों में पानी घुस गया और सड़कें पानी में डूबी नजर आई।
बारिश ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड –
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की रिपोर्ट के अनुसार, शाम 5:30 तक मेरठ में 108.6 Mm बारिश दर्ज की गई है। इस बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 10 सालों में मेरठ में सिर्फ तीन बार ही कुछ घंटे तक बहुत तेज बारिश हुई है, जिसमें बुधवार को हुई बहुत तेज बारिश भी दर्ज है। इससे पहले 27 जुलाई 2018 को मेरठ (Meerut weather) में 226.2 Mm बारिश दर्ज की गई।
इसके बाद 25 जुलाई 2019 को 102.8 MM बारिश हुई, वहीं 27 जुलाई 2018 में भी मेरठ में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई। जिसकी वजह से नीचले इलाकों में बाढ़ आ गई थी। और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस बार भी बारिश का सिलसिला अभी तक जारी है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) का कहना है कि उत्तर प्रदेश वासियों को कल से उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। अनुमान है कि 25 जुलाई को प्रदेश में बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी और इस दौरान तेज गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होगी।